सैमसंग ने अपने स्मार्ट टीवी की रेंज पर एक इंटरैक्टिव योग अनुभव देने के लिए हेल्थ-टेक स्टार्टअप वेलनेस टेक्नोलॉजीज ‘योगीफाई’ के साथ पार्टनरशिप किया है. ये पार्टनरशिप दुनिया के पहले एआई-सक्षम योग मैट को योगीफाई से अपने स्मार्ट टीवी पर जोड़ने की क्षमता लाने के लिए किया गया था. Samsung ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में इस नए इंटरैक्टिव योगा एक्सपीरिंयस की जानकारी दी है. जैसे कि हमने बताया इंटरैक्टिव योगा एक्सपीरिंयस के लिए सैमसंग ने YogiFi के साथ हाथ मिलाया है. YogiFi एक हेल्थ-टेक स्टार्टअप कंपनी है.

सैमसंग स्मार्ट टीवी पर योगीफाई ऐप द्वारा गाइडेंस क्लासेज़, पर्सनल सेशंस, रियल-टाईम फीडबैक और वैलनेस मॉनिटरिंग का लाभ हर इससे यूजर्स को दिया जा सकता है. इस ऐप में योगा के कंटेंट में 21 दिन के कार्यक्रम में तीन लेवल – बिगनर, इंटरमीडिएट, और एडवांस्ड शामिल हैं. ये यूजर्स को योगासानों के बारे में समझाएगा.

सैमसंग में इंडिया कंज्यूमर एक्सपीरियंस टीम के प्रमुख दीपेश शाह ने कहा, ‘सैमसंग में हम समग्र स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए उपभोक्ताओं की इच्छा को समझते हैं. योगा को उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए योगीफाई के साथ हमारी साझेदारी कनेक्टेड विश्व में शांति लाने के हमारे उद्देश्य का हिस्सा है ताकि डिवाईस और इनोवेशन एक बेहतर, ज्यादा व्यक्तिगत एवं ज्यादा इन्ट्यूटिव मल्टी डिवाईस अनुभव प्रदान कर सकें. सैमसंग टीवी की मदद से ग्राहक अपने घर पर ‘टेक के तरीके’ से योगाभ्यास कर सकते हैं, और तत्काल फीडबैक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.’’

इन टीवी के साथ करेगा काम

वर्तमान में, योगीफाई योग मैट को सभी 2023 सैमसंग स्मार्ट टीवी मॉडल, जैसे नियो QLED 4K और 8K टीवी, OLED टीवी और क्रिस्टल 4K यूएचडी टीवी रेंज के साथ जोड़ा जा सकता है. यह सेवा जल्द ही पुराने टीवी मॉडलों के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी.