दिल्ली. सैमसंग भारतीय बाजार में 28 जनवरी को दो इंडस्ट्री-फर्स्ट गैलेक्सी ‘एम’ स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. ये स्मार्टफोन अमेजन पर पांच मार्च से उपलब्ध होंगे. उद्योग से जुड़े सूत्रों ने मीडिया को बताया कि एम10 की कीमत 7,990 रुपये और एम20 की कीमत 10,990 रुपये होगी. सैमसंग ने नई सीरीज को सबसे पहले भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. ‘एम’ सीरीज सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे.
‘एम’ सीरीज के स्मार्टफोन्स में पहली बार इनफिनिटी वी डिस्प्ले और विशाल बैटरी क्षमता उपलब्ध कराई गई है, जिसे युवाओं को ध्यान में रखकर सैमसंग के नोएडा स्थित फैक्टरी में विनिर्मित किया गया है. यह फैक्ट्री दुनिया की सबसे विशाल मोबाइल फोन फैक्ट्री है.
नई रेंज में शक्तिशाली डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर होंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी गैलेक्सी एम10 में 6.2 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दे सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1520 पिक्सल होगा.
इस फोन में 14 एनएम ऑक्टा कोर इक्सनोस 7870 एसओसी का प्रोसेसर दिया है और साथ ही इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 3 जीबी रैम दे सकती है. वहीं, कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप 13 के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल हो सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 ओरियो पर भी काम कर सकता है और इस फोन में 3,400 एमएएच की बैटरी दे सकती है.