बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों मे से एक Samsung ने हाल ही में Galaxy A05 को कुछ देशों में लॉन्च किया था. यह Galaxy A04 की जगह लेगा. Galaxy A05 में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G85 SoC दिया गया है. इसकी 5,000 mAh की बैटरी 25 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

कितनी है कीमत?

इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 12,999 रुपये का मिलेगा. इसे ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन को फिलहाल केवल Croma और कंपनी की आधिकारिक ई-स्टोर से खरीद सकते हैं. जल्द ही, कंपनी इसे अन्य प्लेटफॉर्म पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराएगी.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

Samsung Galaxy A05 में 6.7-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है. स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है. हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1 Core OS पर काम करता है. फ्यूचर में इस डिवाइस को सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलेंगे.

इसके आप दो कॉन्फिग्रेशन- 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में खरीद सकते हैं. स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. ऑप्टिक्स की बात करें, तो फोन में 50MP का मेन लेंस और 2MP का सेकेंडरी लेंस दिया गया है. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. ये फोन 4G कनेक्टिविटी, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, GPS और USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है.