Samsung Galaxy S24 FE : साल की शुरुआत में साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S24 को लॉन्च किया था और अब ब्रांड इसका फैन एडिशन लाने की भी प्लानिंग कर रहा है. इस सीरीज का फैन एडिशन इस साल के अंत तक ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने FE एडिशन पर काम शुरू कर दिया है. इस फोन का कोडनेम R12 है.
सैमसंग ने पिछले महीने Galaxy F15 5G को लॉन्च किया था. इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 6,000 mAh की है. इस स्मार्टफोन को दो RAM वेरिएंट्स के साथ लाया गया था. कंपनी ने इसे 8 GB के RAM के नए वेरिएंट में भी उपलब्ध कराया है. इस स्मार्टफोन के 8 GB + 128 GB वेरिएंट का प्राइस 15,999 रुपये का है. इसके 4 GB + 128 GB और 6 GB + 128 GB वेरिएंट्स का प्राइस क्रमशः 12,999 रुपये और 14,499 रुपये का है. इन स्मार्टफोन्स को बैंक ऑफर्स और अपग्रेड बोनस के साथ क्रमशः 11,999 रुपये, 13,499 रुपये और 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह Ash Black, Groovy Violet और Jazzy Green कलर्स में है.
संभावित स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S24 FE के स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल सामने आना शुरू हो चुकी है. इसमें 6.1 इंच एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले दी जा सकती है और फोन में अलग-अलग मार्केट के हिसाब से चिपसेट दिए जा सकते हैं.
कुछ मार्केट में फोन Snapdragon 8 Gen 3 से संचालित होगा तो कुछ में इसकी एंट्री सैमसंग के खुद के ही Exynos 2400 चिपसेट के साथ होगी.
फोन 12जीबी रैम और 128GB, 256GB स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ आएगा. उम्मीद है कि इसमें पावर के लिए 4,500mAh बैटरी मिलेगी. कैमरा के लिहाज से इसमें एस 24 सीरीज की तुलना में कम ही क्वालिटी मिलेगी. ऐसा रिपोर्ट में कहा गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक