Bihar News: बिहार में एक बार फिर सरकारी दस्तावेज़ प्रणाली का मज़ाक उड़ाने वाली हरकत सामने आई है। इस बार मामला जहानाबाद जिले के मोदनगंज अंचल का है, जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने बेहद हास्यास्पद जानकारियों के साथ आय प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया।
पिता ‘आईफोन’ तो मां बनी ‘स्मार्टफोन’
आय प्रमाण पत्र के लिए मिले आवेदन में नाम लिखा गया था “सैमसंग”, पिता का नाम “आईफोन”, मां का नाम “स्मार्टफोन” और पता मात्र “गड्ढा” था। जब यह फॉर्म अंचल कार्यालय के कर्मचारियों के पास पहुंचा, तो सभी हैरान रह गए। इसकी सूचना तुरंत अंचलाधिकारी मोहम्मद आसिफ हुसैन को दी गई।
साइबर थाने में FIR के लिए आवेदन
सीओ मोहम्मद आसिफ हुसैन ने इसे सरकारी व्यवस्था के साथ जानबूझकर किया गया मजाक करार दिया है। उन्होंने कहा कि, इस तरह की शरारतें न केवल प्रशासनिक कार्यों में बाधा डालती हैं, बल्कि संसाधनों का भी दुरुपयोग करती हैं। उन्होंने बताया कि, इस मामले में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दे दिया गया है और पुलिस तकनीकी जांच के ज़रिए आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
सीओ ने कहा कि, सरकार द्वारा दी गई ऑनलाइन सेवाओं का मकसद आम लोगों को सुविधा देना है, न कि उसका दुरुपयोग करना। लेकिन कुछ लोग इसे मनोरंजन का साधन बना रहे हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है।
पटना में कुत्ते के नाम पर बना था प्रमाण पत्र
यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले पटना के मसौढ़ी प्रखंड में एक कुत्ते (डॉग बाबू) के नाम पर आवासीय प्रमाणपत्र जारी होने का मामला सामने आया था। इसके अलावा मोतिहारी से सोनालिका ट्रैक्टर के नाम पर निवास प्रमाण पत्र आवेदन का मामला समने आया था, जिसने सरकारी सिस्टम की निगरानी और सतर्कता पर सवाल खड़े किए थे।
अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि पुलिस इस नए मामले में आरोपी की पहचान कितनी जल्दी कर पाती है और उस पर आईटी एक्ट तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोपों के तहत क्या कार्रवाई की जाती है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की हरकतें अब बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
ये भी पढ़ें- Bihar News: कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बनाने वाला मसौढ़ी का कार्यपालक सहायक गिरफ्तार, जानें पूरी सच्चाई…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें