Samsung users personal data leak News: सैमसंग (Samsung) ने यूजर्स का पर्सनल डेटा लीक (leaking personal data of users) करने की बात स्वीकार की है. कंपनी ने माना कि इसी साल जुलाई में एक साइबर हमले (cyber attack in July) में उसके यूजर्स का डेटा लीक हुआ था. लीक हुए डेटा में यूजर्स (Samsung users personal data leak) के नाम, जन्मतिथि और अन्य जानकारियां शामिल हैं.
हालांकि, ग्राहकों का संवेदनशील डेटा पूरी तरह से सुरक्षित है. सैमसंग का दावा है कि डेटा लीक से क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के विवरण जैसी संवेदनशील जानकारी प्रभावित नहीं हुई है.
कंपनी ने प्रभावित यूजर्स की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाने की भी बात कही है. सैमसंग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार लीक हुए डेटा में यूजर्स के नाम, उनकी जन्मतिथि, कॉन्टैक्ट डिटेल्स, प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन आदि शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक इस डेटा लीक (Samsung users personal data leak) में अमेरिका के सैमसंग यूजर्स (Samsung users of America) प्रभावित हुए हैं.
मामले की जांच जारी
कंपनी घटना की जांच के लिए कानून प्रवर्तन के साथ काम कर रही है. दक्षिण कोरियाई दिग्गज ने मामले की जांच के लिए कानूनी एजेंसियों के साथ एक साइबर सुरक्षा फर्म को भी जोड़ा है. इसके अलावा सैमसंग डेटा ब्रीच के पीछे की वजह का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है. गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने अभी तक इस डेटा लीक से प्रभावित यूजर्स की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
Samsung users सावधान रहें
भले ही सैमसंग अपने उपयोगकर्ताओं को आश्वस्त कर रहा है कि कोई बड़ी डेटा लीक नहीं हुई है, आपकी ईमेल आईडी जैसे विवरणों तक पहुंचकर, स्पैमर फ़िशिंग या मैलवेयर-संक्रमित मेलर्स के माध्यम से आपके खाते पर हमला कर सकते हैं. ऐसे में अनजान सेंडर्स के ईमेल खोलते समय लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
यूजर्स के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश
इस बीच सैमसंग डेटा लीक (Samsung users data leak) में प्रभावित यूजर्स को बता रही है कि स्कैमर्स से कैसे बचा जाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने लीक से प्रभावित यूजर्स से अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए कुछ निर्देशों का पालन करने को कहा है. साथ ही कंपनी ने घटना पर खेद भी जताया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक