शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में होने वाले लोकप्रिय समता कॉलोनी रास गरबा समिति के रास गरबा उत्सव 2025 का ऐतिहासिक समापन हुआ. इस दौरान समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक सुनील सोनी शामिल हुए. नवरात्र के पावन पर्व पर समता कॉलोनी में रास गरबा उत्सव धार्मिक-सांस्कृतिक परंपराओं से सराबोर होकर पूरे नौ दिनों तक भक्तिमय वातावरण और पारिवारिक उत्साह के साथ धूमधाम से चलता रहा. रास गरबा उत्सव में पूरे नव दिनों के भव्य आयोजन में हजारों आकर्षक उपहार बांटे गए. साथ ही अंतिम दिन होंडा एक्टिवा, इलेक्ट्रिक बाइक, डायमंड रिंग समेत 150 से अधिक उपहार विजेताओं को दिए गए. समता रास गरबा उत्सव 2025 के मुख्य विजेता मानसी सोनी को होंडा एक्टिवा और विनय साहू को इलेक्ट्रिक बाइक से पुरस्कृत किया गया. साथ ही शैलेश जैन को डायमंड रिंग पुरस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर न्यूज़ 24 एमपी सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम रहा.

समता रास गरबा आयोजन समिति की ओर से अतिथियों का पारंपरिक तरीके से पंछा, श्रीफल के साथ स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में लोग पारंपरिक वेशभूषा पहनकर शामिल हुए और गरबा व दांडिया की थाप पर देर रात तक झूमते रहें. रास गरबा उत्सव में छत्तीसगढ़ महतारी के रूप, माँ दुर्गा के अवतार, झाँसी की रानी, पृत्वीराज चौहान, राम-सीता समेत कई अलग-अलग रूप में शामिल हुए. समता कॉलोनी रास गरबा उत्सव हर साल अपनी भव्यता, अनुशासन और पारिवारिक वातावरण के लिए जाना जाता है. इस आयोजन में सुरक्षा और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है. जिससे महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी निश्चिंत होकर उत्सव का आनंद उठा रहे हैं. आयोजन समिति का कहना है कि यह सिर्फ एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का अवसर है. जिसे हम हर साल ऐसे आयोजन के जरिये समाज में बड़ा संदेश देने का प्रयास करते है.

रायपुर लोकसभा साँसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा समता रास गरबा सीमिति न सिर्फ़ आयोजन समिति बल्कि मेरे परिवार का हिस्सा बन चुकी है. इस आयोजन में पिछले 35 वर्षों से लगातार शामिल होते आया हूं. आयोजन समिति प्रमुख सुबोध हरितवाल के साथ पूरी समिति के मेहनत और लगन से ऐसा भव्य आयोजन सफल हो पाता है. इस तरह के आयोजनों से शहर में धार्मिक वातावरण का महौल बनता है. पूरे नौ दिनों तक भक्त माता के भजनों में झूम उठते है. सभी को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. इस तरह का आयोजन हर वर्ष दोगोनी भव्यता के साथ होना चाहिए.

समता रास गरबा आयोजन समिति प्रमुख सुबोध हरितवाल ने कहा जनसहयोग से माता रानी के आशीर्वाद से रास गरबा उत्सव 2025 का सफल आयोजन संपन्न हुआ. इस सफल आयोजन के लिए हमारी पूरी समिति जो मेरे परिवार जैसी है. वे सभी लोग बधाई पात्र है. पूरे नौ दिनों तक हर दिन सभी लोग अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते आए है. हम रास गरबा उत्सव के माध्यम से प्रदेश में धार्मिक वातावरण और भाई चारे का संदेश देने का प्रयास करते है. हमारे संरक्षकों का मार्गदर्शन समय-समय पर प्राप्त होता रहा. पूरे नौ दिनों तक भक्तों ने माता के आयोजन में खूब बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. इस सफल आयोजन के लिए पुनः सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.

जरूरतमंदों को दो करोड़ से अधिक की मदद

इस बार आयोजन की सबसे खास पहल समाजसेवा से जुड़ी है। समिति ने घोषणा की है कि पूरे उत्सव के दौरान जरूरत मंद को हर दिन 21 लाख रुपए का इंशोरेंस दिया गया है. यह परंपरा पिछले कई वर्षों से जारी है और समिति ने गरीब बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और अन्य सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

150 से अधिक उपहारों का वितरण

इस बार के रास गढ़ा उत्सव की खासियत यह रही कि इसमें प्रतिभागियों को 150 से अधिक आकर्षक उपहार दिए गए। इनमें दोपहिया वाहन, डायमंड रिंग समेत कई विशेष पुरस्कार शामिल थे। आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करते हुए नई पीढ़ी को परंपराओं से जोड़ना है।

बच्चों और युवाओं ने बिखेरी चमक

रास गरबा में छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक सभी ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

बेस्ट किड्स

छवि शर्मा, कियारा जैन, स्वरा पटवारी, खेजल निर्मलकर, काव्या जैन, अनन्या पटेल, नीति रंगवानी, धानी शर्मा, मौली कामड़े, निशिता शुक्ला, अक्षिता सोनी, आन्या द्विवेदी, काव्या खटवानी, रूही परवानी, वाणी जैन, विवा पोपटानी, नव्या पोपटानी, सात्विक हरीतवाल, संभावी हरीतवाल, विद्या राजपूत और तृषा साहू को सम्मानित किया गया।

बेस्ट बॉयज

अमिताभ घोष और “बेस्ट गर्ल्स” में साक्षी सिंह चौहान को चुना गया। “बेस्ट डुओ” का खिताब मधु साहू और श्याम जगत को मिला

बेस्ट ग्रुप

महाकाल ग्रुप, कंकाली पारा ग्रुप, छट पूजा ग्रुप, जय भोले ग्रुप, आदिशक्ति ग्रुप, टीम समता और रितिका-ख़ुशी-रुचि समूह को पुरस्कृत किया गया।

लाइफ इंश्योरेंस कैटेगरी

पूर्वांशी परघनिया, लोकेश पंडित, श्वेता पटवारी, नित्या कुशवाहा, ख्याति तिवारी और हेमलता ठाकुर को सम्मानित किया गया।

टॉप 10 मेल-फीमेल

विनय साहू, विक्की छाबरा, आकाश मंघानो, विवेक शर्मा, शैलेश जैन, यश वाशवानी, वीरेंद्र साहू, पुरुषोत्तम सिंह ठाकुर, विजय गुप्ता और प्रियांश परघनिया शामिल हुए।

फीमेल

मीनाक्षी साहू, मानसी सोनी, भव्या श्रीवास, कुमकुम कुकरेजा, कुनिका शर्मा, हेमलता ठाकुर, गौतमी मटियारा, अंकिता जैन, सुहानी जैन और वर्षा पांडे

टॉप 10 विजेता

बेस्ट मेल-फीमेल को मिला सम्मान

इस आयोजन में “बेस्ट मेल-फीमेल” श्रेणी भी खास रही। पुरुष वर्ग में आशीष उप्पल, भूपेश वर्मा, श्रेयांश भोपची, राजीव सिंह ठाकुर, राहुल यादव, शौर्य सोनी, सागर यादव, परमानंद साहू, देवेंद्र वर्मा, मयंक सोनी, आनंद कामदे, युवराज साहू, वैभव शर्मा और मोहित खतूजा समेत कई प्रतिभागियों को चुना गया। वहीं साहित्य सिंघानियत, अंशु भुवाल, चन्द्रदेव सिन्हा, अजय यदु, आग़ुश ठाकुर, अमित बजाज, चंद्रप्रकाश सोनी और जयंत साहू को भी सम्मानित किया गया।

महिला वर्ग में भूमिका अग्रवाल, प्राची ठाकुर, सेविता परमार, मुस्कान माखीजा, साहिता ठाकुर, ऋचा सिंह ठाकुर, दृष्टि शर्मा, प्राची साहू, भूमि शर्मा, ख़ुशी श्रीवास्तव, नेहा कामरे, अंजलि शर्मा, रिया राजपूत, श्री मिश्रा, सिद्धि तिवारी, खुश्बू सोनी, हिमाशी बजाज, जिज्ञासा साहू, गुंजन बजाज, रिया मौर्या, सिल्की विश्वकर्मा, गीत माला, रूपाली यदु, मोनिका वर्मा, सीमा नियत, भूमिका शर्मा, खुश्बू मिश्रा, ट्विंकल खन्ना, अर्चना गुप्ता, नैना किंगरानी, रियंका शुक्ला, पायल अग्रवाल और आस्था शर्मा को विजेता घोषित किया गया।