रायपुर। समता रास गरबा उत्सव 2024 में सप्तमी तिथि के अवसर पर उत्तर विधानसभा विधायक पुरंदर मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही छत्तीसगढ़ की पहली हॉरर फिल्म दंतेला के लोकप्रिय कलाकार भी मौजुद थे। इस फिल्म के प्रमुख कलाकारों ने समता रास गरबा के मंच से दंतेला फिल्म के गाने काली आवत हे को लॉन्च किया, जिसे सुन गरबा उत्सव मैदान में उपस्थित लोगों ने गाने की जमकर तारीफ की।

छत्तीसगढ़ फिल्मी कलाकारों ने इस दौरान बताया कि यह छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी फिल्म है जो पांच अलग-अलग भाषाओं में रिलीज की गई है। गौरव की बात है कि छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश भर में फिल्म को बेहद प्यार मिल रहा है। छत्तीसगढ़ी कलाकारों में राज दीवान, शांतनु पटनवार, वीणा सेंद्रे, प्रवीण मित्तल, और विशाल दुबे उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने प्रदेश के सबसे लोकप्रिय समता रास गरबा उत्सव 2024 की जमकर तारीफ की।

धार्मिक वातावरण की हुई अनुभूति – विधायक पुरंदर मिश्रा

शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर उत्तर विधानसभा विधायक पुरंदर मिश्रा अपनी बड़ी टीम के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुए। उन्होंने आयोजन समिति प्रमुख सुबोध हरितवाल समेत पूरी समिति को सफल आयोजन की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि समता रास गरबा में प्रवेश करते ही धार्मिक वातावरण की अनुभूति हो रही है। रस गरबा आयोजन में माँ दुर्गा, महाकाल, और श्री राम समेत रास गरबा के लोकप्रिय भजनों में लोग जमकर झूम रहे हैं। रायपुर शहर के बीचों-बीच ऐसे आयोजनों से हमारे शहर की शोभा और बढ़ जाती है। इस तरह के धार्मिक आयोजनों में पूरी समिति के साथ मेरा सहयोग सदैव बना रहेगा। विधायक पुरंदर मिश्रा ने रास गरबा के मंच से प्रदेशवासियों को अष्टमी पर्व की बधाई भी दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H