​रायपुर। राजधानी रायपुर में समता कॉलोनी रास गरबा की धूम मची हुई है. इस आयोजन को लंबे समय बाद एक बार फिर भैंसथान मैदान में शुरू किया गया है. इसका उत्साह लोगों में नजर आ रहा है. समता रास गरबा में पहले ही दिन पारंपरिक परिधानों में गरबा प्रेमी पहुंचे. समता रास गरबा नवरात्र के पहले दिन 15 ऑक्टूबर से शुरू होकर पूरे नौ दिन 23 ऑक्टूबर तक चलेगा. इस आयोजन में सैफ-सोहेल, काफिला बैंड समेत कई कलाकार अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दे रहे हैं. इस आयोजन का वेब मीडिया पार्टनर लाल्लूराम डॉट कॉम है. Read More- फिर लाखों की गड्डी जब्त, पुलिस को चेकिंग के दौरान मिले 8 लाख रुपए, पूछताछ जारी

नवरात्र के नौ दिनों तक आयोजित होने वाले समता रास गरबा में पहले ही दिन से चांदी के सिक्के समेत आकर्षक पुरस्कार वितरण किया जा रहा है. साथ ही रास गरबा की निर्णायक समिति अंतिम दिन 23 ऑक्टूबर को बेस्ट गरबा फिमेल को होंडा एक्टीवा और बेस्ट गरबा मेल को डायमंड रिंग दिया जाएगा. समता रास गरबा में फ्री एंट्री पासेस की व्यवस्था रखी गई है. समता रास गरबा समिति ने सभी श्रद्धालुओं से पारंपरिक वेश भूषा में आकर संस्कृति को बढ़ावा देने का अनुरोध किया है.

आयोजन समिति के प्रमुख सुबोध हरितावाल ने बताया कि पूरे शहर में समता रास गरबा एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसका श्रेय समिति के हर एक सदस्य और सहयोगियों को जाता है. समता रास गरबा समिति के संरक्षक कमेटी के मार्गदर्शन और संचालन समिति के एकजुटता से भव्य आयोजन संभव हो पाया है. भैंसथान मैदान में रास गरबा उत्सव का आयोजन पूरे नौ दिनों तक चलने वाला है. इस तरह के आयोजन से हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिलता है.