हमारे शरीर के हर अंग का अपना एक रहस्य होता है. सामुद्रिक शास्त्र, जोकि शरीर विज्ञान और ज्योतिष का प्राचीन ग्रंथ है, मानता है कि व्यक्ति के शरीर के अलग-अलग हिस्सों- जैसे चेहरा, आंख, हाथ, पैर और यहां तक कि जीभ से भी उसके स्वभाव, स्वास्थ्य और भविष्य के संकेत मिलते हैं.

ज्योतिषों के अनुसार, जीभ का रंग, बनावट और आकार व्यक्ति के व्यक्तित्व और भाग्य के कई राज खोल देता है. आइए जानते हैं, आपकी जीभ क्या कहती है.
लाल और चमकदार जीभ – ऐसे लोग अत्यंत बुद्धिमान, ऊर्जावान और नेतृत्व क्षमता से भरपूर होते हैं. ये लोग जीवन में ऊंची उपलब्धियां हासिल करते हैं.
गुलाबी और कोमल जीभ – शिष्ट, मधुरभाषी और शांत स्वभाव के लोग होते हैं. इनके जीवन में स्थिरता और सम्मान बना रहता है.
पीली या फीकी जीभ – यह संकेत करता है कि व्यक्ति मानसिक तनाव या शारीरिक कमजोरी से जूझ रहा हो सकता है.
काली या नीली छाया वाली जीभ – सामुद्रिक शास्त्र इसे संघर्ष, बाधाओं और नकारात्मक ऊर्जा का संकेत मानता है.
फटी या दो भागों में बंटी जीभ – यह बोलने की चतुराई को दर्शाती है. ऐसे लोग राजनीति या कानूनी क्षेत्र में सफल हो सकते हैं, हालांकि इनकी वाणी से धोखे की संभावना भी रहती है.
छोटी या कंपकंपाती जीभ – आत्मबल में कमी, झिझक और अनिश्चितता को दर्शाता है.
जीभ पर तिल या काला निशान – ऐसे लोगों को भाग्य का साथ मिलता है. ये कम मेहनत में भी बड़ी सफलता पा सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें