Samudrik Shastra: व्यक्ति का आकलन उसके व्यवहार से होता है. यदि सामने वाले को किसी का व्यवहार, स्वभाव, रहन-सहन और बातचीत पसंद आती है, तो वह उसे पसंद करने लगता है. धीरे-धीरे ऐसा व्यक्ति अपने अच्छे व्यवहार के कारण मशहूर हो जाता है और लोगों का आदर्श बन जाता है. लोग उसे फॉलो करने लगते हैं. वहीं, इसके विपरीत यदि किसी का स्वभाव पसंद नहीं आता, तो लोग उससे दूरी बना लेते हैं.
यह हर किसी के साथ होता है. हम सभी दूसरों का आकलन उनके व्यवहार के आधार पर ही करते हैं और फिर उनसे दोस्ती करते हैं. लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि कई बार हम किसी के व्यवहार से धोखा खा जाते हैं, क्योंकि व्यक्ति जैसा दिखता है, वैसा वह होता नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि किसी व्यक्ति की असली पर्सनैलिटी का परीक्षण कैसे किया जाए?
Also Read This: Good Friday 2025: गुड फ्राइडे कल, ईसा मसीह के बलिदान की याद में झुकेंगे श्रद्धा से सिर…

तिल से व्यक्तित्व का पता कैसे चलता है? (Samudrik Shastra)
अगर हमें किसी व्यक्ति को समझना है, तो उसके स्वभाव के साथ-साथ शरीर के अंगों पर भी ध्यान देना चाहिए. शरीर के विभिन्न अंगों पर स्थित तिल भी व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व की जानकारी देते हैं. आज हम जानेंगे कि ठुड्डी पर तिल होने से व्यक्ति के स्वभाव के बारे में क्या संकेत मिलते हैं.
Also Read This: सूर्य ने मेष राशि में किया प्रवेश, इन राशि वालों का हो सकता है प्रमोशन
ठुड्डी पर तिल
अगर किसी व्यक्ति की ठुड्डी (चिन) पर तिल है, तो समझिए वह व्यक्ति भाग्यशाली होता है. कहा जाता है कि ऐसे लोग एक खुशहाल जीवन जीते हैं. इनका व्यवहार सभी के प्रति उदार होता है.
खुशियों की तलाश (Samudrik Shastra)
ठुड्डी पर तिल वाले लोग खुशमिजाज होते हैं. वे हमेशा खुशियों की तलाश में रहते हैं और कभी उम्मीद नहीं छोड़ते. ये लोग छोटी-छोटी बातों में भी खुश हो जाते हैं और अपने आस-पास के लोगों का भी पूरा ध्यान रखते हैं.
घूमना-फिरना होती है हॉबी
ऐसे लोगों को घूमने-फिरने का बहुत शौक होता है. वे अच्छा खाना, अच्छा पहनना और अच्छे माहौल में रहना पसंद करते हैं. साफ-सफाई को हमेशा बनाए रखते हैं और अपने जीवन को व्यवस्थित रखते हैं.
बात करने में माहिर (Samudrik Shastra)
यदि आपकी ठुड्डी पर तिल है, तो यह आम बात है कि आप बातचीत में माहिर होंगे. आपकी संवाद क्षमता (कम्युनिकेशन स्किल्स) बहुत प्रभावशाली होगी. ऐसे लोग अपनी वाकपटुता के जरिए लोगों को आकर्षित करते हैं.
नहीं होता घमंड
ऐसे लोग किसी भी बात का घमंड नहीं करते. वे अपने करीबियों का पूरा ख्याल रखते हैं और उन्हें कभी नहीं छोड़ते. यहां तक कि जब वे सफलता के शिखर पर होते हैं, तब भी अपने साथियों के साथ खड़े रहते हैं. यही इनकी सबसे बड़ी खासियत होती है.
Also Read This: संकट चतुर्थी आज: भगवान गणेश कृपा से हर संकट का समाधान, चंद्रदोष और मानसिक पीड़ा से राहत के लिए करें ये उपाय…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें