सबसे लोकप्रिय शो बिग बॉस के ओटीटी सीरीज के तीसरे पार्ट यानी बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) को अपना विनर मिल गया है. दिव्या अग्रवाल (Divya Agrawal), एलविश यादव (Elvish Yadav) के बाद ओटीटी सीरीज के पार्ट 3 की विनर एक्ट्रेस सना मकबूल (Sana Makbul) बन गई हैं. शो के होस्ट अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने विजेता के रूप में सना के नाम का ऐलान किया है.
शो में मुखर होकर अपनी बात रखने वाली सना मकबूल (Sana Makbul) ने ट्रॉफी और 25 लाख रुपए का नकद पुरस्कार जीत लिया है. शो की विजेता बनने के बाद अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर के अंदर के अपने अनुभव शेयर किया है. उनका कहना है कि बिग बॉस के घर में मिली-जुली भावनाएं होती हैं. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
सना मकबूल (Sana Makbul) ने कहा, “पहले दो हफ्ते सब कुछ ठीक लगता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, चीजें बदलती चली जाती हैं. जो लोग साथ बैठते थे वे आपके बारे में बुरा-भला कहने लगते हैं और जो साथ नहीं बैठते वे आपकी पीठ पीछे और भी ज्यादा बातें करने लगते हैं. एक समय ऐसा आया जब मैं बिल्कुल अकेली रह गई. घर में अलग-अलग ग्रूप बनने लगे. फिर एक पल ऐसा आया जब मेरे दोस्त दूर होने लगे और ऐसा लगा कि मेरे जो दोस्त थे, जो मुझे समझते थे, मुझे लाड़-प्यार करते थे और मुझे हंसाते थे, वे अब नहीं रहे. उनके साथ रहना, उनके साथ खाना-पीना अच्छा लगता था. मेरे लिए कुछ और मायने नहीं रखता था, क्योंकि ये चार लोग मेरे साथ थे, लेकिन जैसे-जैसे वे जाने लगे, यह और भी बुरा लगने लगा और घर मेरे खिलाफ होता चला गया. लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरी दृढ़ इच्छाशक्ति थी कि आपको हार नहीं माननी चाहिए और मैं बहुत कंसंट्रेट थी.”
कई बार अलग-थलग महसूस करने के बावजूद वो अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहीं. इस पर बात करते हुए सना मकबूल (Sana Makbul) ने कहा, “मैं यहां जीतने के लिए आई थी और मैंने जीत हासिल की.” अपने प्रशंसकों और साथी प्रतियोगियों के समर्थन उन्होंने दिल से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “मुझे प्यार करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आपने मुझे जिद्दी सना से जिद्दी विजेता सना में बदल दिया है.” Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …
उन्होंने अपनी जीत का श्रेय रैपर नैजी को दिया, जिन्होंने उनकी क्षमताओं पर अटूट विश्वास किया. फिनाले में सना मकबूल (Sana Makbul) के साथ रैपर नैजी, अभिनेता रणवीर शौरी और साई केतन राव और कंटेंट क्रिएटर कृतिका मलिक सहित अन्य फाइनलिस्ट भी शामिल थे. नैजी दूसरे स्थान पर रहे, जबकि रणवीर को तीसरे स्थान पर आए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक