अपने गानों से लाखों दिलों में राज करने वाले बादशाह इन दिनों मुसीबत से घिरे हुए नजर आ रहे हैं. वह अपने गानों की वजह से परेशानी में पड़ गए हैं. हाल ही में एक संगठन ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है जिसमें कहा गया है कि बादशाह के गाने से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस लगी है और यह गलत है.
‘डीजे वाले बाबू’ और ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ जैसे गानों से मशहूर होने वाले बादशाह के गाने पार्टियों की जान होते हैं. उनका नया गाना आते ही लोगों की जुबान पर छा जाता है और माहौल बना देता है. हाल ही में उनका गाना सनक भी लोगों को काफी पसंद आया, इस बीच एक संगठन ने इस गाने को लेकर शिकायत कर दी है. इंदौर के ‘परशुराम सेना’ नाम के संगठन ने ‘सनक’ (Sanak) गाने में गलत तरह से ‘भोलेनाथ’ शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. संगठन की ओर से कहा गया है कि ‘सनक’ एक गाली गलौज से भरा गीत है जिसमें भोलेनाथ शब्द का इस्तेमाल कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है.
खबर के अनुसार हिंदूवादी संगठन ने रैपर पर धार्मिक भावनाएं आहात करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है. बता दें बादशाह के गाने ‘सनक’ काफी पॉपुलर सॉन्ग है जिसपर लाखों व्यूज भी आए और इंस्टाग्राम पर हर तीसरी रील इस गाने पर देखने को मिलती है. इस बीच अब कुछ लोग इस गाने को लेकर विरोध भी करने लगे हैं. लोग इसमें भगवान का नाम शामिल होने को लेकर इस गाने को विरोध कर रहे हैं और आपत्ति दर्ज करा रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- बिहार उपचुनाव 2024: किस सीट से किस पार्टी ने किसे टिकट दिया? एक नजर में देखें..
- Maharashtra Election Result Live: महाराष्ट्र में NDA को भारी बहुमत, शुरुआती रुझानों में 210 सीटों पर बनाई लीड, महाविकास अघाड़ी 70 सीट पर अटकी, बीजेपी मुख्यालय में छनने लगी जलेबी
- Karnataka Bypolls Live Updates: कर्नाटक की तीनों सीटों पर भाजपा-जेडीएस आगे
- यूपी उपचुनाव की मतगणना जारी: सपा ने चुनाव आयोग पर खड़े किए सवाल, बीजेपी से मिलीभगत कर धांधली के लगाए आरोप
- Maharashtra Election Result 2024 LIVE: बरामती सीट पर चाचा-भतीजे के बीच सियासी लड़ाई, अजित पवार इतने वोटों से चल रहे आगे