
अपने गानों से लाखों दिलों में राज करने वाले बादशाह इन दिनों मुसीबत से घिरे हुए नजर आ रहे हैं. वह अपने गानों की वजह से परेशानी में पड़ गए हैं. हाल ही में एक संगठन ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है जिसमें कहा गया है कि बादशाह के गाने से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस लगी है और यह गलत है.

‘डीजे वाले बाबू’ और ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ जैसे गानों से मशहूर होने वाले बादशाह के गाने पार्टियों की जान होते हैं. उनका नया गाना आते ही लोगों की जुबान पर छा जाता है और माहौल बना देता है. हाल ही में उनका गाना सनक भी लोगों को काफी पसंद आया, इस बीच एक संगठन ने इस गाने को लेकर शिकायत कर दी है. इंदौर के ‘परशुराम सेना’ नाम के संगठन ने ‘सनक’ (Sanak) गाने में गलत तरह से ‘भोलेनाथ’ शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. संगठन की ओर से कहा गया है कि ‘सनक’ एक गाली गलौज से भरा गीत है जिसमें भोलेनाथ शब्द का इस्तेमाल कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है.

खबर के अनुसार हिंदूवादी संगठन ने रैपर पर धार्मिक भावनाएं आहात करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है. बता दें बादशाह के गाने ‘सनक’ काफी पॉपुलर सॉन्ग है जिसपर लाखों व्यूज भी आए और इंस्टाग्राम पर हर तीसरी रील इस गाने पर देखने को मिलती है. इस बीच अब कुछ लोग इस गाने को लेकर विरोध भी करने लगे हैं. लोग इसमें भगवान का नाम शामिल होने को लेकर इस गाने को विरोध कर रहे हैं और आपत्ति दर्ज करा रहे हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- सदन में ध्यानाकर्षण में उठा रेडी टू ईट वितरण में अनियमितता का मामला, मंत्री के गड़बड़ी से इंकार करने पर सभापति ने कही जांच की बात…
- बिजली चोरी करने ये फार्मूला अपनाना पड़ा भारी… अब लगा 4.28 का जुर्मान
- Aishwarya Rai ने पिता की पुण्यतिथि पर शेयर किया भावुक पोस्ट, फोटो के आगे सिर झुकाकर ऐश्वर्या और आराध्या ने दी श्रद्धांजलि …
- शशि थरूर को हुआ अपनी गलती का एहसासः मोदी सरकार की आलोचना करने पर दुख जताते हुए कह दी ये बात
- मंगलायतन विश्वविद्यालय की नई पहल: छात्रों को स्ट्रेस फ्री स्टडी देने रेखी फाउंडेशन ऑफ हैप्पीनेस के साथ किया करार, तनावमुक्त और खुश रहने पढ़ाया जाएगा कोर्स