फेमस सिंगर सनम पुरी (Sanam Puri) ने अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू कर लिया है. सनम पुरी (Sanam Puri) और लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जुचोबेनी तुंगो 11 जनवरी को नागालैंड में क्रश्चियन रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. सनम पुरी (Sanam Puri Marriage) की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
सनम पुरी ने की व्हाइट वेडिंग
खबर है कि सनम पुरी (Sanam Puri) ने बेहद ही क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जुचोबेनी के साथ शादी की है. इंटीमेट वेडिंग फंक्शन का एक वीडियो भी सामने आया है, जहां जुचोबेनी ट्रेडिशनल व्हाइट ऑफ शॉल्डर गाउन पहने दिखाई दे रही हैं. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …
वहीं, सनम पुरी की ब्राइड ने मिनिमल मेकअप, डायमंड ईयरिंग्स और हाई बन हेयरस्टाइल के साथ अपना लुक पूरा किया है. जुचोबेनी क्रिश्चियन ब्राइडल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, तो वहीं सनम पुरी भी सूट-बूट में किसी हीरो से कम नहीं दिख रहे हैं. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …
सनम और जुचोबेनी ने मार्च में की थी सगाई!
6 साल छोटी जुचोबेनी को सनम पुरी (Sanam Puri Songs) एक लंबे समय से डेट कर रहे थे. फिर कपल ने 11 मार्च 2023 को सगाई की थी और अब 11 जनवरी 2024 को कपल ने नागालैंड में शादी की है. सनम पुरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो सिंगर ने धत्त तेरी की, इश्क बुलावा जैसे गानों को अपनी आवाज दी है. सनम पुरी इसके अलावा ‘सनम’ नाम का एक पॉप रॉक बैंड के सिंगर भी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक