फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) में अपनी मासूमियत से सबका दिल जीतने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra Hocane) शादी के बंधन में बंध गई हैं. इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज पोस्ट करके दी है. एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी एक्टर अमीर गिलानी (Ameer Gilani) के साथ निकाह किया है. 7 फरवरी को ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज होने वाली है और उससे पहले एक्ट्रेस ने निकाह कर अपने फैंस को बड़ा गिफ्ट दिया है.

मावरा होकेन बनीं दुल्हन

32 साल की उम्र में निकाह करके मावरा होकेन (Mawra Hocane) ने अपने फैंस को चौंका दिया है. एक्ट्रेस ने निकाह की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. पाकिस्तानी एक्टर अमीर गिलानी (Ameer Gilani) के साथ एक्ट्रेस की फोटो सामने आ गई हैं. इस कपल ने 5 फरवरी 2025 को निकाह किया है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

सामन आए फोटोज में मावरा होकेन (Mawra Hocane) और अमीर गिलानी (Ameer Gilani) लाहौर के किले में एक-दूसरे संग रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने खूबसूरत आसमानी नीले रंग का लहंगा और चोली पहना है, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं. वहीं, एक्टर ने चारकोल कलर की सलवार कमीज पहन रखा है. साथ ही मैचिंग कलर की वास्कट और शॉल के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

इन 2 शोज में साथ किया काम

वर्कफ्रंट की बात करें तो मावरा होकेन (Mawra Hocane) और अमीर गिलानी (Ameer Gilani) ने साल 2020 में सीरियल ‘सबात’ और साल 2023 में ‘नीम’ नाम के पाकिस्तानी ड्रामा में साथ काम किया है. इन दोनों को लेकर अक्सर ही ऐसी खबरें सामने आती रही हैं कि यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन अब दोनों हमेशा के लिए एक हो गए हैं.