मोबाइल जीवन में बदलाव का बेहतरीन ज़रिया है. जिन महिलाओं को मोबाइल मिल रहा है. उससे उनकी ज़िंदगी और बेहतर हो रही है. आत्मविश्वास बढ़ रहा है. सूचना से सशक्त महिलाएं सिर्फ बाहर ही नहीं निकल रही हैं बल्कि घर में भी उनकी इज़्जत बढ़ गई है. नई-नई रेसिपी सीखकर महिलाएं किचन स्टार बन रही हैं. तो कई महिलाओं ने परिवार के सामाजिक दायित्वों को उठा लिया है.

 

महासमुंद जिले की ममता साहू बेदह खुश हैं. आत्मविश्वास से लबरेज है. ये खुशी तब से उनके चेहरे पर हर कोई देख रहा है जब से उन्हें मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह महत्वाकांक्षी योजना संचार क्रांति के तहत मोबाइल मिला है. ममता अपने मोबाइल को देखकर रोज़ नए-नए पकवान बनाकर अपने घरवालों को खिलाती है. उनकी व्यस्तता किचन में बढ़ गई है. किचन में सफल ममता की इज्जत परिवार में पहले से और सुदृढ़ हो गई है. वो अपने मोबाइल से देश दुनिया की जानकारी फौरन पा रही है.

यही हाल लीला वार्ड क्रमांक 1 की लीला देवांगन का है. लीला देवांगन को खुद कलेक्टर साहेब ने अपने हाथों से फोन दिया था. लीला देवांगन ने मोबाइल लेने के बाद उसकी बारिकियां अपने बेटे से सीखीं. लीला ने बताया कि अपने पास मोबाईल होने से वो किसी व्यक्त सुख-दुख एवं जरूरी काम के समय अपने रिश्तेदारों, परिचितों से आसानी से बात कर पा रही हैं. पहले नातेदारों से बात करने का ज़िम्मा पति के पास था. वे ही सामाजिकता निभाया करते थे. लेकिन सामाजिक सक्रियता उनकी व्यस्तता के चलते काफी कम थी. अब मोबाइल के आने जाने से ये काम पति के हाथ से लीला देवांगन के पास आ गया है. लीला ही अब सभी रिश्तेदारों से बात करती हैं. किसे न्यौता देना है, किसके न्यौते पर जाना है. समाज में उठने-बैठने को लेकर सारे फैसले अब लीला ही तय कर रही हैं. उनके बेटा ही स्मार्ट था. लेकिन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लीला को फोन देकर उसे भी स्मार्ट बना दिया.

लीला और मतता के पास अब सूचना की ताकत है. जिससे स्वयं को दोनों ने सक्षम और आत्म निर्भर बनाया है. ये ऐसे बदलाव हैं जिन्हें आसानी से नहीं समझा जा सकता.  लोगो को संचार से जोडने के लिए शुरू की गई संचार क्रांति योजना से पूरे महासमुंद जिले के लोग काफी उत्साहित है. जहॉ संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल पाकर हितग्राही अब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से सीधे जुडने की बात कह रहे है.

 संचार क्रांति योजना के तहत महासमुंद जिले के नगरीय क्षेत्र में रहने वाले 11566 हितग्राहियों को मोबाइल वितरण का लक्ष्य रखा गया. जिसमें महासमुंद नगरपालिका में 4519 ,नगरपालिका सरायपाली में 2408 ,नगर पंचायत पिथौरा में 765 ,नगर पंचायत बसना में 1014 ,नगरपालिका बागबाहरा में 2131 और नगर पंचायत तुमगांव में 729 मोबाइल वितरण हो रहे हैं. इसकी शुरूआत 1 अगस्त से हुई थी. मोबाइल में मोदी ऐप और रमन ऐप इंस्टाल करके हितग्राहियो को दिया जा रहा है ताकि शासकीय योजनाओ की जानकारी हितग्राहियों को मिल सके और हितग्राही सीधे कोई आवेदन या शिकायत प्रदेश के मुखिया और प्रधानमंत्री से कर सके. संचार योजना के तहत मोबाइल पाकर हितग्राही खासा उत्साहित है और सूबे के मुखिया को धन्यवाद देते नही थक रहे है.

छत्तीसगढ़ सरकार की संचार क्रान्ति योजना के तहत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दस लाखवां मोबाइल फोन भी यहीं दिया. मुख्यमंत्री ने बताया था कि इस योजना में चालीस लाख बहनों और कॉलेज स्तर के पांच लाख विद्यार्थियों को मोबाइल फोन देने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने महिलाओं और छात्र-छात्राओं के सशक्तिकरण के लिए इसकी शुरूआत की है. शासन मोबाइल के साथ सिम और छ महिने की कांलिग सुविधा के साथ 500 एमबी डाटा फ्री दे रही है…