Sanchar Saathi Portal: मोबाइल फोन खो जाना या चोरी हो जाना आजकल आम समस्या हो गई है, जिससे हर कोई परेशान रहता है. लेकिन अब भारत सरकार ने ऐसी सुविधा शुरू की है, जिससे आप अपने खोए या चोरी हुए फोन को आसानी से ट्रैक और रिकवर कर सकते हैं.

दूरसंचार विभाग के तहत काम करने वाले सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT) ने Sanchar Saathi नामक पोर्टल लॉन्च किया है. यह पोर्टल सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CIER) सिस्टम के जरिए आपके मोबाइल फोन को ब्लॉक करने, ट्रैक करने और वापस पाने में मदद करता है. इस पोर्टल ने अब तक लाखों फोन ब्लॉक किए हैं और चार लाख से ज्यादा फोन अपने सही मालिकों तक पहुंचा चुका है.

Also Read This: अब BSNL के ग्राहक खींचागा Airtel! 90 दिन का डेटा और Hotstar सब्सक्रिप्शन सिर्फ इतने रुपये में …

Sanchar Saathi Portal

Sanchar Saathi Portal

खोया हुआ फोन कैसे ट्रैक और रिकवर करें? (Sanchar Saathi Portal)

अगर आपका फोन खो गया है या चोरी हो गया है, तो आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके उसे वापस पा सकते हैं:

  • सबसे पहले अपने टेलीकॉम ऑपरेटर से डुप्लिकेट सिम कार्ड लें.
  • चोरी या खोने की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज करें.
  • इसके बाद Sanchar Saathi पोर्टल (https://www.ceir.gov.in/) पर जाएं.
  • होमपेज पर “Block/Stolen mobile” वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • अपना मोबाइल फोन का IMEI नंबर, शिकायत की जानकारी, आधार से लिंक्ड पता और एक वैकल्पिक संपर्क नंबर भरें.
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद, सिस्टम पुलिस, साइबर क्राइम यूनिट और टेलीकॉम ऑपरेटर को तुरंत अलर्ट भेज देता है.
  • अगर आपका फोन चोरी होने के बाद भी नेटवर्क पर इस्तेमाल होता है, तो सिस्टम आपको तुरंत सूचना देगा और फोन को ट्रैक करने में मदद करेगा.

C-DOT ने बताया कि सबसे जरूरी बात है फोन खोने या चोरी होने पर जल्द से जल्द रिपोर्ट करना. जितनी जल्दी आप रजिस्ट्रेशन करेंगे, उतनी जल्दी सिस्टम आपके फोन को ट्रैक कर पाएगा, इससे पहले कि फोन किसी और के हाथ में चला जाए या बाहर भेज दिया जाए.

इस तरह Sanchar Saathi पोर्टल आपके मोबाइल फोन को सुरक्षित रखने और वापस पाने का एक प्रभावी तरीका बन चुका है. अगर आपका फोन कहीं खो गया है तो जल्द से जल्द इस पोर्टल का इस्तेमाल जरूर करें.

Also Read This: बदलना है अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर? जानिए आसान तरीका