अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अमूल के बाद सांची का दूध भी महंगा हो गया है. सांची दूध के दाम में 2 रुपये से 5 रुपये तक दाम बढ़ाए गए हैं. 21 मार्च से नए दामों पर दूध मिलेगा. हाल ही में अमूल ने भी दूध के दाम बढ़ाए थे. सांची ने रेट लिस्ट भी जारी कर दिया है. जो कि भोपाल समेत आस-पास के 12 जिलों में लागू होगा.

कश्मीरी पंडितों के समर्थन में उतरे विवेक तन्खा: कहा- इनके लिए अलग से कानून बनाई जाए, वापसी और न्याय एक क़ानून में तब्दील हो

इससे पहले दुग्ध संघों ने एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन को दूध के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था. दो साल से सांची दूध के दाम नहीं बढ़े थे. इसलिए अमूल की तरह सांची ने भी रेट बढ़ाने का फैसला लिया है. अमूल ने 2 रूपये बढ़ाया था, लेकिन सांची ने 2 से 5 रुपये तक मूल्य बढ़ा दिए हैं. अब सांची दूध महंगा मिलेगा.

एक हाथ में ममता और दूसरे हाथ में ड्यूटी का फर्ज: बच्चे को गोद में लेकर विवाद सुलझाने पहुंची महिला अधिकारी, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित हबीबगंज भोपाल की तरफ से जारी आदेश जारी किया गया है. सभी सांची दुग्ध उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 21 मार्च की सुबह से सांची के दूध के वेरिएंट्स के विक्रय मूल्य में परिवर्तन किया गया है, जो कि इस प्रकार है. रेट में परिवर्तन के बाद सांची दूध के पैकेट पर छपी हुई पुरानी दरें रद्द माने जाएंगे.

IAS नियाज़ खान के ट्वीट पर बवाल: रामेश्वर शर्मा ने पूछा- देश में कहां मारा जा रहा मुसलमानों को ? सरकार से स्पष्टीकरण लेने की मांग, बोले- रहनुमा बनने का शौक़ है तो IAS की नौकरी छोड़ मैदान में आइए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus