रवि साहू, धमतरी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहावा रोड पर दो रेत से भरी हाइवा की आपस में भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि हाइवा के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में एक हेल्पर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं घंटों की मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें : CG BREAKING NEWS: युवती ने अरपा नदी में लगाई छलांग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…
घटना शांति कॉलोनी के समीप पूजा राइस मिल के सामने रात 2 से 3 बजे घटित हुई बताई जा रही है. दुर्घटना में हाइवा के हेल्पर 16 वर्षीय ग्राम सुखरी, डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव निवासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं करीबन पांच घंटे की मशक्कत के बाद हाइवा में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया.

घटना के बाद तत्काल सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची. एम्बुलेंस में घायलों को तत्काल नजदीकी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल, कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें