योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में रेत माफियाओं का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में अवैध रेत की मंडियां जगह-जगह फैली हुई हैं। वहीं हाईवे पर अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां तेज रफ्तार से दौड़ती नजर आ रही हैं। इसी बीच सोमवार देर शाम रेत माफिया ने वन विभाग के अमले पर पथराव कर अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ा कर फरार हो गए।
दरअसल, सोमवार शाम के समय मुरैना के देवरी घड़ियाल केंद्र से वन विभाग का अमला चेकिंग के लिए निकला था। टीम में वनरक्षक रवि तोमर राजघाट प्रभारी, बलवीर सिंह परमार सहित अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे। इसी बीच हाईवे पर अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां तेज रफ्तार से दौड़ती नजर आईं। वन विभाग की टीम ने एक अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा किया। इस दौरान रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार में लेकर हाईवे पर भागने लगे। वहीं ट्रॉली का एक पहिया निकल गया और नेशनल हाईवे-44 के अंबाह बाईपास पर ट्रॉली डिवाइडर पर चढ़ गई।
घटना के दौरान रेत माफियाओं ने मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया। उनकी संख्या अधिक होने की वजह से वन विभाग की टीम को कार्रवाई अधूरी छोड़कर भागना पड़ा। आरोप है कि माफियाओं ने लाठी-डंडों के दम पर ट्रॉली को जबरन छुड़ा लिया और उसे जेसीबी की मदद से खींचकर अपने साथ ले गए। वन विभाग और स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंची।
नेशनल हाईवे-44 पर रेत माफियाओं का यह आतंक प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बन चुका है। अवैध रेत की तस्करी जिले में एक बड़े नेटवर्क के रूप में काम कर रही है,अब देखना यह होगा कि पुलिस किस रूप में कार्रवाई करती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक