अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल में रेत माफियाओ के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। रेत ठेकेदार कंपनी के कर्मचारियों पर स्थानीय रेत माफियाओं ने हमला कर दिया। वाहनों में तोड़फोड़ कर कर्मचारियों से मारपीट की। सहकार ग्लोबल कंपनी के फ्लाइंग टीम के साथ स्थानीय रेत माफियाओ ने मारपीट की है।
स्थानीय रेत माफिया देवलौंद क्षेत्र के गोपालपुर, सथनी, जनकपुर बुढ़वा से रेत का अवैध उत्खनन कर रीवा ,यूपी में परिवहन करते हैं। हाइवा वाहनों से रेत परिवहन कर रहे माफियाओ की गाड़ी का चेक पोस्ट में रोकने पर ठेका कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी। इसके साथ ही दो हाइवा अवैध रेत लेकर फरार हो गए।
सड़क पर रेत फैलाकर भागे रेत माफिया: चार ट्रैक्टर ट्राली और दो बाइक जब्त, तीन गिरफ्तार
पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई
बता दें कि इसी क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी की रेत माफियाओ ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी। पीड़ित कर्मचारियों ने मामले की शिकायत देवलौंद थाने में की है। पीड़ित कर्मचारियों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी देवलौंद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक