पुरूषोत्तम पात्र, गरियाबंद. जिले में माईनिंग टीम पर माफियाओं द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. कार्रवाई करने पहुंची टीम को डंपर से कुचलने की कोशिश की गई. टीम के सदस्यों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसे देखकर आरोपी फरार हो गए. घटना सोमवार रात की है.

खनिज विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, ग्रामीणों की शिकायत पर वे कुटेना में अवैध रेत खनन पर कार्यवाही करने गए थे.जब मौके पर पहुंचे तो वहां रेत खनन शुरु नहीं हुआ था, मगर कुछ डंपर वहां मौजूद थे, जो रेत लेने के लिए आए थे. विभागीय अधिकारियों ने डंपर चालकों को वहां से जाने के लिए बोला तो ज्यादातर चालक चले, लेकिन कुछ दूर जाकर दो डंपर चालक रुक गये. अधिकारियों ने एक बार फिर इन चालकों को जाने के लिए बोला, तो ढंफर चालकों ने टीम पर ही हमला बोल दिया.

चालकों ने विभाग की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की, तभी टीम ने राजिम पुलिस को फोन कर बुलाया. कुछ ही देर में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसे देखकर एक चालक अपना डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसे मंगलवार सुबह राजिम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खनिज विभाग ने मामले की शिकायत राजिम थाना में दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक मामले में कुछ और लोगों के नाम भी शामिल है जिनकी खोजबीन की जा रही है.