अजयाविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में पटवारी की हत्या मामले के बाद भी रेत माफिया के हौसले बुलंद है। ताजा मामला सिंहपुर और खैरहा थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस की नाक के नीचे से रेत माफिया तस्करी कर रहे थे। मामले में लापरवाही सामने आने पर एसपी ने एएसआई समेत हेड कांस्टेबल को सस्पेंड किया।

MP के थानों का होगा सीमांकनः BJP विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- बैठक में लॉ एंड ऑर्डर की हुई समीक्षा

दरअसल, शहडोल जिले के खैरहा थाना क्षेत्र में नाले से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंच गई और अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले लाई। जहां से माफियाओं ने पुलिस को चकमा देकर रेत का ट्रैक्टर लेकर भाग खड़े हुए। वहीं रेत से भरे ट्रैक्टर और आरोपी को पकड़ने के लिए खैरहा थाना और सिंहपुर थाने की पुलिस सिंहपुर गांव में आरोपी के घर पहुंची।

MP Road Accident: पिकअप ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, एक ने मौके पर तोड़ा दम, दूसरा गंभीर

जहां पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उसके परिवार वालों ने पुलिस पर हमला कर दिया। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी कुमार प्रीतीक ने सिंहपुर थाने में पदस्थ एएसआई राजेन्द्र तिवारी व हेड कांस्टेबल सत्यनारायण पांडेय को सस्पेंड किया। दोनों पर मामले की जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप था।

इस लापरवाही को देख एसपी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस के साथ मारपीट करने वाली महिला समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus