अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रेत माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे कानून और प्रशासन दोनों को खुली चुनौती देने लगे हैं। पटवारी और एएसआई की हत्या के बाद अब रेत माफिया ने एक तहसीलदार को निशाना बनाया है। ताजा मामला शहडोल जिले की ब्यौहारी तहसील से सामने आया है, जहां अवैध रेत उत्खनन रोकने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया,तहसीलदार की शिकात पर ब्यौहारी पुलिस ने दो के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की है, इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो खुद नायब तहसीलदार ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और रेत माफियाओं की बेखौफ हकीकत बयां कर रहा है। वही इस घटना के बाद ब्यौहारी पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में लगे 6 ट्रैक्टर वाहनों को जब्त कर लिया है।
READ MORE: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत
ब्यौहारी तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार शनि द्विवेदी अपनी टीम के साथ अवैध रेत उत्खनन और परिवहन रोकने खरपा तिराहे के पास पहुंचे थे। इसी दौरान जंगल की ओर से रेत से लदा एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया, जब तहसीलदार और उनकी टीम ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो रेत माफिया बेकाबू हो गया, आरोप है कि माफियाओं ने सरकारी बोलेरो वाहन को ठोकर मार दी और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। नायब तहसीलदार शनि द्विवेदी और उनकी टीम ने जब ट्रैक्टर का पीछा किया तो रास्ते में ट्रैक्टर चालक ने पीछा छुड़ाने के लिए चलते ट्रैक्टर से रेत सड़क पर ही अनलोड कर दी, इसके बाद ट्रैक्टर मालिक का पुत्र बाइक से मौके पर पहुंचा और तहसीलदार के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
आरोप है कि इस दौरान मारपीट की भी कोशिश की गई, पूरी घटना के दौरान अवैध उत्खनन कर रेत ले जा रहे ट्रैक्टरों का वीडियो नायब तहसीलदार ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की शिकायत पर ब्यौहारी पुलिस ने कामता बैस पिता जमुना बैस और अमरदीप बैस उर्फ झब्बू पिता कामता बैस, दोनों निवासी ग्राम सरवाही खुर्द, के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
READ MORE: PHQ के बाहर ट्रक में मांस मिलने का मामला: जांच में हुई गो मांस की पुष्टि, बड़े पैमाने पर भोपाल में गायों को उतारा गया मौत के घाट
घटना के बाद हरकत में आई ब्यौहारी पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में लिप्त 6 ट्रैक्टर वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की है। इस घटना ने एक बार फिर जिले में रेत माफियाओं के बढ़ते आतंक को उजागर कर दिया है। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष इसी तरह गोपालपुर के पास पटवारी प्रसन्न सिंह और खडौली गांव में एएसआई महेंद्र बागरी की रेत माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी, सवाल अब यही है। कब तक रेत माफिया कानून से ऊपर रहेंगे।
वहीं इस पूरे मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि नायब तहसीलदार द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह रोड पर जा रहे थे तो एक ट्रैक्टर अवैध परिवहन करते पाया। गाड़ी का पीछा करने पर ट्रैक्टर चालक ने अपनी सारी रेत गिरा दिया ,बाद में एक मोटरसाइकल में सवार एक व्यक्ति द्वारा उनको धमकी दिया गया, जिस पर दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है, वहीं 6 गाड़ियां जब्त की गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


