Patna Crime: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का आंतक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अभी गोपाल खेमका हत्याकांड का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि आज अपराधियों ने एक और कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना रानी तालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव की है। मृतक की पहचान बालू कारोबारी रमाकांत यादव के रूप में हुई है।
बगीचे में टहलते वक्त मारी गोली
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक रमाकांत यादव शाम को अपने घर के बाहर बगीचे में टहल रहे थे। तभी कुछ अपराधी वहां पहुंचते हैं अचानक उनके ऊपर फायरिंग करने लगते हैं। गोली रमाकांत यादव के शरीर में लगती है, जिसके बाद वो जमीन पर गिर जाते हैं।
15 साल पहले भाई की भी हुई थी हत्या
घायल अवस्था में रमाकांत को परिवार के लोग उन्हें लेकर बिहटा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचते हैं, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। बता दें कि रमाकांत यादव पिछले कई सालों से बालू के कारोबार से जुड़े हुए थे। हालांकि हत्या का पीछे कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक के भतीजा सह मुखिया राहुल कुमार ने बताया कि, 15 साल पूर्व भी मेरे पिताजी उमाकांत यादव की भी गोली मार का हत्या कर दी गई थी।
घटना पर थानाध्यक्ष का बयान
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि, पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि धाना गांव में रमाकांत यादव को गोली मारी गई है। फिलहाल परिजन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए जहां अभी सूचना मिली कि उनकी मौत हो चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार अपराधियों की धर पकड़ में पुलिस की टीम लग गई है। गौरतलब है कि इससे पहले अभी हाल में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें- Accident News: हाइवा ने साइकिल सवार मजदूर को कुचला, मौत के बाद लोगों ने ट्रक में लगाई आग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें