इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना में उस वक्त रेत का अवैध परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया जब रेत का अवैध रूप से परिवहन कर रहे करीब 15 ट्रेक्टर-ट्रालियों को खनिज विभाग एवं यातायात की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर पकड़ा लिया। टीम ने 15 रेत से भरे अवैध ट्रैक्टर-ट्रालियों को किया जब्त कर थाने में खड़ा किया है।

एमपी HC के नए चीफ जस्टिस बने सुरेश कुमार कैत: राज्यपाल मंगूभाई ने दिलाई शपथ, सीएम डॉ मोहन रहे मौजूद

पूछताछ में अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रेक्टर-ट्राली के मालिकों और चालकों के पास कोई भी वेध कागजात नहीं पाए गए। जिसके बाद संयुक्त टीम के द्वारा सभी ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर खनिज विभाग कार्यालय के पास सिविल लाइन चौकी प्रांगण में खड़ा करवाया गया।

बड़ा हादसाः सीनियर बालक छात्रावास में करेंट लगने से दो छात्रों की मौत, 12 वीं कक्षा में पढ़ते थे दोनों छात्र

यातायात थाना प्रभारी नीलम लक्षकार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यातायात और खनिज विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है। जिन ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया गया उनके पास न तो वैध कागजात थे और ट्रालियों को ओवरलोड तरीके से भरा गया था। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H