रायपुर. सोशल मीडिया में स्टार पंडितों की लिस्ट में एक नाम पंडित अनिरूद्धाचार्य का भी है. उनके श्री मद भागवत कथा पाठ और धर्म के मार्ग में उनके द्वारा बताई गई बातों को देशभर में उनके करोड़ों अनुयायी फॉलो करते है. वे इन दिनों रायपुर में है और गुढ़ियारी में श्री मद भागवत कथा का पाठ चल रहा है.
लल्लूराम डॉट कॉम के सलाहकार संपादक संदीप अखिल ने पंडित अनिरूद्धाचार्य खास बाचतीत की. इस बातचीत में उन्होंने ये भी कहा कि ‘तू डूब के मर जा रे,… चुल्लू भर पानी में’ अब ऐसा उन्होंने क्यों कहा इसके लिए आपक ये पूरा वीडियो देखें
क्या नाम है अनिरुद्धाचार्य महाराज की पत्नी का नाम ?
अनिरुद्धाचार्य महाराज का जन्म 27 सितंबर 1989 में मध्यप्रदेश के दमोह जिले में रिंवझा नामक गांव में हुआ है. Aniruddhacharya Maharaj एक जाने-माने कथावाचक के रूप में प्रसिद्ध हैं. अनिरुद्ध महाराज एक शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे है. उनकी पत्नी भी उनके जैसे प्रवचन और भक्ति गायन करती है. अनिरुद्ध आचार्य महाराज के दो संतान भी है. उनकी पत्नी को लोग गुरुमाता के नाम से जानते हैं परन्तु उनका असल नाम अभी तक मीडिया में नहीं आया है. उनकी पत्नी भी उन्हीं की तरह भगवत प्रेमी हैं. उन्हें भजनों से बहुत प्रेम हैं, वह एक भजन गाविका भी हैं. अनिरुद्धाचार्य जी के दो बच्चे भी हैं.