समीर शेख, बड़वानी। बड़वानी सेंधवा कॉटन व्यवसायी संदीप गोयल हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। व्यवसायी की हत्या का मुख्य आरोपी बड़वानी भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव का बेटा और भाजपा नेता जीतू यादव है। हिस्ट्रीशीटर भाजपा नेता जीतू यादव ने व्यवसायी को उसके ऑफिस में ही गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर जीतू यादव उसके भतीजे तनिष्क यादव समेत 10 लोगों को आरोपी बनाया है। मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर जीतू यादव और इसका भतीजा तनिष्क यादव समेत 7 लोग अब भी फरार है।
बड़वानीसेंधवा के व्यवसाई संदीप गोयल हत्याकांड में पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ कर लगातार खुलासे कर रही है। मामले में अबतक 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं हत्या के मामले में आद खुलासा करते हुए बड़वानी एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर जीतू यादव समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वारदात में शामिल तीन आरोपी गोपाल जाधव , राजा उर्फ अक्षय पाटिल , बल्लू उर्फ बलवंत को गिरफ्तार कर लिया है।
व्यवसाय़ी के ऑफिस में ही मारी थी गोली
एसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि हिस्ट्रीशीटर जीतू यादव ने संदीप गोयल को दारु गोदाम स्थित ऑफिस की पहली मंजिल के रूम में बुलाकर सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। अन्य आरोपी गोपाल जाधव, बल्लू तन्नू यादव ,राजा उर्फ अक्षय पाटिल ,करण चौहान, अभिषेक यादव ,गोकुल सुनाने ,भैया उर्फ गोली द्वारा घटना को छुपाने के उद्देश्य से मृतक को नारायणदास अस्पताल लाकर छोड़ दिया था। साथ ही घटनास्थल की साफ सफाई की थी।
मुख्य आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित
फरार आरोपियों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी जीतू यादव पर 10 हजार रुपए और अन्य आरोपियों पर 5-5 रुपए का इनाम घोषित किया है।
खाली कारतूस का खोखा और मृतक का कार-मोबाइल जब्त
जांच में पुलिस ने मृतक की कार और मोबाइल को जब्त कर लिया है। साथ ही घटनास्थल जीतू यादव के ऑफिस की पहली मंजिल के कमरे से खाली कारतूस का खोखा और अन्य सामग्री भी जब्त किया गया है।
रुपए के लेनदेन में हत्या की आशंका
जांच में पुलिस को पता चाल है कि जीतू यादव और मृतक संदीप बिजनेस पार्टनर थे। पुलिस अंदेशा जता रही है कि रुपए के लेनदेन में आरोपी ने व्यवसायी संदीप गोयल की गोली मारकर हत्या की होगी। फिलहाल पुलिस आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद ही हत्या की वास्तिक कारण का खुलासा होने की बात कह रही है।