रांची। टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए दो भारतीय खिलाड़ियों ने क्वॉलिफाई किया है. ये दोनों खिलाड़ी हरियाणा से है. दोनों ने राष्ट्रीय रेस वॉकिंग प्रतियोगिता में रिकार्ड बनाया है.
दरअसल, झारखंड के रांची में आठवीं राष्ट्रीय रेस वॉकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है. इस प्रतियोगिता में हरियाणा के संदीप कुमार और राहुल ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही दोनों ने टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है.
संदीप कुमार ने 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में एक घंटा 20 मिनट 16 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता है, जबकि राहुल ने एक घंटा 20 मिनट 26 सेकंड का समय निकालकर ओलंपिक का टिकट कटाया.
बता दें कि संदीप कुमार 16 जाट रेजिमेंट में सूबेदार हैं. वहीं राहुल 18 ग्रेनेडियर्स का हिस्सा हैं.