लक्षिका साहू, रायपुर. प्रदेश के 10 नगर निगमों में चुनाव के बाद कांग्रेस ने बुधवार को नेताप्रतिपक्ष की सूची जारी की. इस सूची के आते ही सियासत तेज हो गई. दरअसल, रायपुर नगर निगम में बीते महीने ही बनाए गए संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाकर कांग्रेस ने बागी नेता को नियुक्त कर दिया है. इस फैसले के खिलाफ विरोध के स्वर अब प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन तक जा पहुंचा है. संदीप साहू ने आज अपने समर्थकों के साथ राजीव भवन पहुंचकर पार्टी के इस फैसले का जमकर विरोध किया.

संदीप साहू ने महामंत्री मलकीत सिंह गैदू से मुलाकात कर कड़ी नाराजगी जताई. विरोध में ग़ुस्सा ऐसा फूटा की कक्ष ही बदलना पड़ा. वही साहू समाज ने राजीव भवन में 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए ज्ञापन सौंपा है ,यदि पार्टी दारा कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

वहीं रायपुर जिला अध्यक्ष द्वारा बनाए गए नेताप्रतिपक्ष को हटाने पर अब कांग्रेस में अंदरूनी कलह के सवाल उठ रहे है. सूत्रों की माने तो जिला कांग्रेस ने बिना सलाह मशवरा किए ही नेताप्रतिपक्ष की पहले तो नियुक्ति कर दी और पीसीसी द्वारा कहे जाने पर भी नियुक्ति रद्द नहीं की गई.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने मामले में कहा कि सभी निगम नेताप्रतिपक्ष की आधिकारिक सूची प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की अनुशंसा और सभी की सहमति से जारी की गई है. संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष चयन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे. पार्षदों से बात करके यह नियुक्ति की गई है.

वहीं रायपुर के विवादित नियुक्ति पर रायपुर (शहर) जिलाध्यक्ष गिरीश दूबे का कोई बयान सामने नहीं आया है. हालांकि अब भी सवाल बना हुआ है कि नियुक्त किए गए नेताप्रतिपक्ष को पद से हटाकर बागी नेता को क्यों नियुक्त किया गया.

कांग्रेस में उखाड़ पछाड़ का खेल : उपमुख्यमंत्री अरुण साव

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इसे कांग्रेस में अंतर्कलह कहा है. अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में उखाड़-पछाड़ का खेल चल रहा है. ज़िला कांग्रेस अलग और प्रदेश कांग्रेस अलग नेताप्रतिपक्ष बना रहे, ये अंदरूनी झड़गे है, जो उजागर हुए है.

बीजेपी अपनी चिंता करे : कांग्रेस  

कांग्रेस पार्टी में उखाड़-पछाड़ का खेल वाले बयान पर पूर्व पीसीसी चीफ धनेन्द्र साहू ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने घर में झांके. उन्होंने निगम मंडल की लिस्ट पूरी जारी नहीं करने को लेकर भी निशाना साधा. साथ ही बीजेपी में ही अंतर्कलह होने के कारण मंत्रिमंडल विस्तार न हो पाने का आरोप लगाया.