हेमंत शर्मा, रायपुर. स्टेरॉयड्स वाली दवाओं के सेवन के चलते हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे संदीप ठाकुर की मौत हो गई. दो सप्ताह से निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था. स्टेरॉयड्स वाली दवा देने के मामले में आज़ाद चौक थाने में केस दर्ज है. इस मामले में एक आरोपी सुमित राय चौधरी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.
सुमित राय चौधरी ने संदीप ठाकुर को स्टेरॉयड्स वाली दवा दिया था. अच्छी बॉडी बनाने के बहाने से दवा दिया था. दवा का सेवन करने के बाद से संदीप की तबियत बिगड़ी थी. इसके बाद निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
वही मामले का दूसरा आरोपी मुंबई निवासी नीलेश परमार अब भी फरार है. संदीप की मौत के बाद अब पुलिस आरोपियों को खिलाफ और धारा भी जोड़ सकती है. नीलेश मुंबई से सुमित को बॉडी बनाने वाली दवाओं का सेवन कराने के लिए सप्लाई करता था.
बता दें कि आजाद चौक थाना इलाके के समता कॉलोनी में जिम चलाने वाले संचालक सुमित राय चौधरी ने संदीप ठाकुर को अच्छी बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉयड्स वाली दवा दिया था. दवा लेते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और 25 नवंबर की रात उसकी मौत हो गई. मिस्टर छत्तीसगढ़ रहे जिम प्रशिक्षक सुमित राय यह दवा मुंबई निवासी नीलेश परमार से मंगवाता था. पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 308,326,34 के तहत अपराध कायम किया है. अब धारा और भी जुड़ सकती है.