मोहम्मद करीमुल्लाह/मधुबनी: जिले केसिजौल में संदीप विश्वविद्यालय “संदीपोत्सव 2025” रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो.समीर कुमार वर्मा ने किया. “संदीपोत्सव 2025” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पंडित नित्यानन्द झा, अतिविशिष्ट अध्यक्ष डॉ संदीप झा, विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के ओएसडी आर्यन झा, आमंत्रित अतिथि डॉ सुनील झा थे. मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पंडित नित्यानन्द झा, अतिविशिष्ट अध्यक्ष डॉ संदीप झा का मिथिला की संस्कृति एवं परंपरा के अनुसार  विश्वविद्यालय के कुलपति ने पाग दोपटा से सम्मानित किया. 

‘छात्र-छात्राओं को बना रहा सशक्त’

वाइब्रेंस प्रतियोगिता के साथ संदीपोत्सव का आरंभ होकर रंगारंग कार्यक्रम के साथ समाप्त हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के डी.एल.एड कि छात्रा अंशु कुमारी एवं कंचन कुमारी द्वारा अतिथियों का स्वागत स्वागतगान के साथ किया गया. संदीपोत्सव 2025 के रंगारंग कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया. मुख्य अतिथि माननीय कुलाधिपति के आशीर्वचन एवं अतिविशिष्ट अतिथि डॉ संदीप झा द्वारा अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रतीक के रुप मे अपने छात्रों को उच्च शिक्षा में सशक्त बनाने के साथ ही को-करिकुलम एक्टिविटी में भी विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को सशक्त बना रहा है.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में लिया भाग

डॉ संदीप झा ने छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा कि बच्चों काबिल बनो, कामयाबी आपके पीछे दौड़ेगी. जीवन मे शॉर्ट कट नहीं अपनाने के लिए मोटिवेट किया और साथ ही आगे कहा कि मैं आपके अंदर आग देखना चाहता हूं. ये आग सॉफ्ट एवं हार्ड स्किल को अपना कर अपने अंदर लाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि हार से घबराने कि आवश्यकता नहीं है. हार से सीख मिलती है. पिकासो कि पेन्टिंग कि कहानी सुना कर कहा कि अपने अंदर के हुनर को दिखाने कि आवश्यकता है. डॉ संदीप झा ने बच्चों को ज्यादा सीखो और ज्यादा कमाओ के नारे पर बल दिया. इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न खेलों में भाग लिया. संदीपोत्सव 2025 मे विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को 4 हाउस गंगा, कमला, कोशी एवं बागमती में विभाजित किया गया था. 

छात्र-छात्राओं दी शुभकामनाएं  

सभी हाउसों मे क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, रेस, हाई जम्पिंग, लॉग जम्पिंग, चेस, म्यूजिकल चेयर, कायरन बोर्ड, वॉलीवॉल के साथ ही पेपर क्राफ्ट, स्पॉट पेन्टिंग, डान्सिंग, सिंगिग, रंगोली कंपटीशन, मेहंदी कंपटीशन, रैम्पवॉक,फोटोग्राफी आदि का आयोजन आयोजित किया गया है. संदीपोत्सव का चैंपियन ट्राफी विजेता गंगा हाउस एवं उप विजेता कोशी हाउस बना. विजेता हाउस एवं उप विजेता टीम को अतिविशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ संदीप झा ने ट्राफी प्रदान किया. अध्यक्षीय संबोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ समीर कुमार वर्मा ने विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी. 

आमंत्रित सदस्य हुए उपस्थित

इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों का विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ नवशेरवान रौनक ने धन्यवाद ज्ञापन किया. उक्त अवसर पर विश्वविद्यालय के ओएसडी विवेक निकम, एकेडमिक डीन डॉ अजय कुमार, नामांकन प्रभारी धर्मेश ठाकुर, शिक्षा विभाग के संकायाध्यक्ष डॉ ज्योतिन्द्र पाठक, कार्यक्रम के संयोजक डॉ कुणाल किशोर एवं अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ अभिषेक ठाकुर थे. इस अवसर एस आर पी के प्राचार्य चन्द्र प्रकाश, उदय कान्त ठाकुर के साथ ही विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ ही भू-अर्जन कमिटी के आमंत्रित सदस्य भी उपस्थित थे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- ‘महागठबंधन अपने कर्मों से अपने भविष्य को तय कर रहा है’