Sandur Manganese Bonus Shares: अगले हफ्ते के पहले ट्रेडिंग दिन, सोमवार, निवेशकों की नज़रें Sandur Manganese and Iron Ores Ltd पर होंगी. वजह है कंपनी का हालिया ऐलान, 2:1 अनुपात में बोनस शेयर. यानी, अगर आपके पास इस कंपनी का 1 शेयर है, तो आपको 2 नए शेयर बिल्कुल फ्री मिलेंगे.
Also Read This: IPO में 316 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP 25 रुपये पर फिसला, जानिए 12 अगस्त को कितनी रह सकती है लिस्टिंग प्राइस

Sandur Manganese Bonus Shares
बोर्ड मीटिंग में हुआ फैसला
8 अगस्त को हुई बोर्ड मीटिंग में कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव पारित किया. हालांकि, रिकॉर्ड डेट अभी घोषित नहीं की गई है. कंपनी ने कहा है कि यह ऑफर तभी लागू होगा जब शेयरहोल्डर्स की औपचारिक मंजूरी मिल जाएगी.
डिलीवरी टाइमलाइन (Sandur Manganese Bonus Shares)
अगर सब कुछ तय योजना के मुताबिक रहा, तो निवेशकों को अगले दो महीनों के भीतर बोनस शेयर मिल जाएंगे. कंपनी के संकेत के मुताबिक, संभवतः अक्टूबर 2025 तक यह प्रक्रिया पूरी हो सकती है.
Also Read This: रेलवे का त्योहारी सरप्राइज: आने-जाने के टिकट साथ बुक करने पर मिलेगा डिस्काउंट, जानिए पूरी डिटेल
शेयर का हाल
शुक्रवार को Sandur Manganese का शेयर 0.7% गिरकर ₹482 पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल लगभग ₹7,814 करोड़ है, और पिछले एक हफ्ते में इसमें 8% की बढ़त दर्ज हुई है.
निवेशकों के लिए संकेत (Sandur Manganese Bonus Shares)
बोनस शेयर की घोषणा के बाद, सोमवार को इस स्टॉक में तेज़ हलचल देखी जा सकती है. अल्पकालिक ट्रेडर्स और लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स दोनों के लिए यह समय खास हो सकता है.
Also Read This: पीयूष गोयल ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया मैसेज, कहा- भारत किसी के आगे नहीं झुकेगा, ट्रेड वॉर के बीच आत्मनिर्भरता पर दिया जोर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें