Patna High Court Chief Justice: संगम कुमार साहू पटना हाईकोर्ट के 47वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पूर्व मुख्य न्यायाधीश पीबी बजंथरी के सेवानिवृत्त होने के बाद संगम कुमार साहू को पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। इस मौके पर सीएम नीतीश भी मौजूद थे।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी सिफारिश

जस्टिस संगम कुमार साहू की नियुक्ति की प्रक्रिया पिछले महीने शुरू हुई थी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को उनके नाम की सिफारिश भेजी थी, जिसके बाद राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने पर अधिसूचना जारी की गई। वहीं आज पटना हाईकोर्ट में बतौर मुख्य न्यायाधीश के रूप में संगम कुमार साहू ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

अदालती कामकाज में तेजी की उम्मीद

संगम कुमार साहू के मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद अदालती कामकाज में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। बिहार विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने पटना हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू की नियुक्ति पर कहा, “मैं उनका स्वागत करता हूं। मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”

ये भी पढ़ें- काम नहीं करने वाले अधिकारियों को लेकर बोले डिप्टी सीएम, कहा – हम देशी इलाज पर भी विश्वास करते हैं और जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन के लिए एलोपैथी की करते है व्यवस्था