आज लखनऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत हुई। बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी शामिल हुए। आरएसएस की शताब्दी वर्ष की तैयारियों के लिए प्रचारकों के साथ यहां बैठक का आयोजन किया गया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश में बीजेपी की खराब परफॉर्मेंस की भी समीक्षा की जाएगी।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 3 दिवसीय बैठक में संघ की पूर्वी क्षेत्र के अवध, काशी, गोरक्ष और कानपुर प्रान्त के पदाधिकारी, विभाग प्रचारक शामिल हुए। बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारी, गुरु दक्षिणा कार्यक्रम और अन्य मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। इस बैठक में संघ के इन पांचों क्षेत्र के विभाग प्रचारक शामिल होने जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक बैठक में पूर्वी उत्तर प्रदेश के चारों प्रांतों के प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, प्रांतीय टोली, के साथ ही सभी प्रचारकों और क्षेत्रीय कार्यकारिणी को आमंत्रित किया गया है। सरकार्यवाह सभी प्रचारकों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे।

RSS एक तरफ शताब्दी वर्ष की तैकर रही है। वहीं उत्तर प्रदेश के नतीजों पर भी मंथन किया जाएगा। गौरतलब है कि यूपी में बीजेपी के खाते में 80 में से सिर्फ 33 सीटें आई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m