रेसलर संगीता फोगाट (Sangita Phogat) इन दिनों एमएक्स प्लेयर के शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) में नजर आ रही थीं. लेकिन हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आ रहा है. जिसमें संगीता फोगाट (Sangita Phogat) को रोते हुए शो छोड़कर जाते देखा जा सकता है. दरअसल, संगीता के पति पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) के पिता और संगीता के ससुर का निधन हो गया है. ससुर के निधन की खबर मिलने पर संगीता ने रियलिटी शो और अपने को-कंटेस्टेंट को अलविदा कह दिया है.

शो के वायरल वीडियो में रोती दिखीं संगीता

बता दें कि संगीता फोगाट (Sangita Phogat) अब शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) का हिस्सा नहीं हैं. वायरल हो रहे शो के एक प्रोमों में देखा जा सकता है कि वीडियो डायरी रुम जाने के लिए संगीता फोगाट (Sangita Phogat) को लिफ्ट में बुलाया जाता है. जिसके बाद वो जब आती हैं तो उन्हें रोते देखा जा सकता है.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

जैसे ही संगीता फोगाट (Sangita Phogat) को उनके को-कंटेस्टेंट रोते देखते हैं, तो उनसे कारण पूछते हैं तो वह ससुर के निधन की खबर सुनाती हैं. जिसके बाद वह शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) से जाने की बात सबको बताती हैं और सबको भारी मन से अलविदा कहती हैं.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

बजरंग पुनिया ने भी पोस्ट शेयर कर दी थी जानकारी

बता दें कि संगीता फोगाट (Sangita Phogat) के पति और और रेसलर बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने भी अपने पिता के निधन की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. अपने पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘बापूजी हमारे साथ नहीं रहे. आज शाम सवा छह बजे उन्होंने आखिरी सांस ली है. उन्होंने बड़ी मेहनत से हम लोगों को यहां तक पहुंचाया था. वे हमारे पूरे परिवार की रीढ़ थे. समझ नहीं आ रहा कि उनके बिना आगे जीवन कैसा होगा.’ उनके पिता का निधन 11 सितंबर को हो गया था.