Sangrur Gold Theft: संगरूर. पंजाब से चोरी की बड़ी खबर सामने आई है. संगरूर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. गांवों में बड़े पैमाने पर चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. बीती रात सुनाम विधानसभा क्षेत्र के गांव नमोल में चुहड़ सिंह के घर से चोरों ने 92 तोले सोना और लगभग 2 लाख 35 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया.
Also Read This: देह व्यापार का भंडाफोड़: होटल में चल रहा था जिस्मानी धंधा, मालिक समेत दो गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि चोर घर की पिछली दीवार फांदकर अंदर घुसे और उन्हें घर के बारे में पहले से जानकारी थी. घर के अंदर बड़ी मात्रा में सोना और नकदी थी, जिसे लेकर चोर फरार हो गए.
Sangrur Gold Theft. इस संबंध में जानकारी देते हुए चुहड़ सिंह (भोला सिंह नंबरदार) ने बताया कि वह, उनकी पत्नी, बहू और पोती एक कमरे में सो रहे थे. रात 12 से 3 बजे के बीच चोर घर में घुसे और स्टोर रूम का दरवाजा तोड़कर अंदर पड़ी पेटियों व अलमारियों से सोना निकाल लिया. इसके बाद उन्होंने बाकी दो बेडरूम की अलमारियों से गहने चुराए और घर के पिछले गेट से फरार हो गए.
Also Read This: पंजाब में आम आदमी क्लीनिक की नई सुविधा: अब मेडिकल रिपोर्ट, दवाइयां और चेकअप की जानकारी सीधे व्हाट्सएप पर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
