चंडीगढ़। भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले संगरूर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से ये सीट खाली है. पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान होगा. 30 मई से 6 जून तक नामांकन होंगे. 7 जून को नामांकन की जांच होगी. 9 जून तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. 26 जून को मतगणना होगी. बता दें कि सीएम भगवंक मान पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने और धूरी सीट से विधायक चुने जाने के बाद यह सीट खाली की थी. 117 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 92 सीट मिली थी और भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाया गया.

ये भी पढ़ें: अब अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हारमोनियम का नहीं होगा इस्तेमाल, अकाल तख्त जत्थेदार ने अग्रेजों का साज बताते हुए हटाने का दिया आदेश

सीएम भगवंत मान की बहन हो सकती हैं उम्मीदवार

उपचुनाव के लिए पूरे संगरूर सीट के दायरे में तत्काल प्रभाव से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी यहां से सीएम भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर को चुनाव लड़ा सकती है. CM भगवंत मान संगरूर लोकसभा सीट से लगातार 2 लोकसभा चुनाव जीते. 2019 में जब पूरे देश में AAP के सब लोकसभा कैंडिडेट हार गए, तो अकेले भगवंत मान ही जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. धूरी विधानसभा सीट भी संगरूर लोकसभा क्षेत्र के अधीन आती है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वास्थ्य मंत्रालय रखा अपने पास, हेल्थ मिनिस्टर विजय सिंगला को करप्शन केस में कर चुके हैं बर्खास्त

संगरूर लोकसभा सीट से फिलहाल किसी भी प्रत्याशी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन आप से सीएम भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर को टिकट देने की चर्चा है. वे खुद भी चुनाव लड़ने में दिलचस्पी दिखा चुकी हैं. भाजपा यहां से पूर्व विधायक अरविंद खन्ना को उतार सकती है. कांग्रेस और अकाली दल भी यहां किसी बड़े चेहरे को मैदान में उतार सकता है.

यूपी, पंजाब समेत 5 राज्यों की 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

पांच राज्यों और दिल्ली में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव का शेड्यूल चुनाव आयोग ने बुधवार को जारी कर दिया. इन राज्यों की तीन लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसमें पंजाब, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, झारखंड और दिल्ली शामिल हैं. 23 जून को इन सीटों पर वोटिंग होगी और 26 को परिणाम घोषित किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ और रामपुर सीट पर लोकसभा के उपचुनाव होने हैं. आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सांसद थे. उन्होंने करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. इसके अलावा रामपुर सीट पर आजम खान सांसद थे. उन्होंने रामपुर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की. इसके बाद अपने-अपने लोकसभा सीटों पर इस्तीफा दे दिया. त्रिपुरा में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.आंध्र प्रदेश में एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. 22 फरवरी को वाईएसआर कांग्रेस के नेता का निधन हो गया था. वहीं दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. यहां से राघव चड्ढा विधायक थे, जो कि अब राज्यसभा पहुंच गए गए हैं.