चंडीगढ़, पंजाब। संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव 23 जून को होना है. 23 जून को यहां वोट डाले जाएंगे. आम आदमी पार्टी ने हालांकि अभी उम्मीदवार का औपचारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन बरनाला चौक पर मुख्यमंत्री भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर के लगे पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं, क्योंकि पोस्टरों में आप कार्यकर्ताओं ने उन्हें चुनाव में उम्मीदवार दिखाया है. बता दें कि सीएम भगवंत मान पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने और धूरी सीट से विधायक चुने जाने के बाद यह सीट खाली की थी. 117 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 92 सीट मिली थी और भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाया गया.

मनप्रीत कौर

ये भी पढ़ें: राष्ट्रव्यापी शिक्षा सर्वेक्षण: दिल्ली से बेहतर हैं पंजाब के छात्र, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंद सिंह ने AAP के दिल्ली मॉडल को आड़े हाथों लिया

संगरूर लोकसभा सीट में 9 विधानसभा क्षेत्र

सीएम मान की बहन मनप्रीत कौर के चुनाव लड़ने संबंधी पोस्टर लगने से सियासी गलियारों में चर्चा गर्म है. विधानसभा चुनाव के दौरान मनप्रीत कौर ने अपने भाई (भगवंत मान) के चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभाई और चुनाव जीतने के बाद वह विधानसभा हलका धूरी में लोगों का धन्यवाद करने के अलावा लोगों के साथ जुड़ी हुई हैं. इसके अलावा भगवंत मान के करीबी दोस्त कॉमेडियन कर्मजीत अनमोल और एक पुलिस अधिकारी के चुनाव लड़ने संबंधी चर्चा जोरों पर है. संगरूर लोकसभा सीट में 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इन्हीं में से एक धूरी विधानसभा से भगवंत मान विधायक हैं. वित्त मंत्री हरपाल चीमा दिड़बा और मीत हेयर बरनाला से विधायक हैं. बता दें कि सीएम भगवंत मान लगातार दो बार संगरूर से लोकसभा सांसद रह चुके हैं. 2019 में जब पूरे देश में AAP के सब लोकसभा कैंडिडेट हार गए, तो अकेले भगवंत मान ही जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. धूरी विधानसभा सीट भी संगरूर लोकसभा क्षेत्र के अधीन आती है.

ये भी पढ़ें: केंद्र ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को दिल्ली का फ्लैट खाली करने का दिया आदेश, कहा- ‘लोकसभा सांसद पद छोड़ने के बाद भी निवास पर कब्जा बरकरार’

यूपी, पंजाब समेत 5 राज्यों की 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

पांच राज्यों और दिल्ली में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव का शेड्यूल चुनाव आयोग ने बुधवार को जारी कर दिया. इन राज्यों की तीन लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसमें पंजाब, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, झारखंड और दिल्ली शामिल हैं. 23 जून को इन सीटों पर वोटिंग होगी और 26 को परिणाम घोषित किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ और रामपुर सीट पर लोकसभा के उपचुनाव होने हैं. आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सांसद थे. उन्होंने करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. इसके अलावा रामपुर सीट पर आजम खान सांसद थे. उन्होंने रामपुर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की. इसके बाद अपने-अपने लोकसभा सीटों पर इस्तीफा दे दिया. त्रिपुरा में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.आंध्र प्रदेश में एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. 22 फरवरी को वाईएसआर कांग्रेस के नेता का निधन हो गया था. वहीं दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. यहां से राघव चड्ढा विधायक थे, जो कि अब राज्यसभा पहुंच गए गए हैं.