स्पोर्ट्स डेस्क– सानिया मिर्जा के बारे में कौन नहीं जानता? भारतीय विमेंस टेनिस को आज अगर कोई बुलंदियों पर ले गया तो वो सानिया मिर्जा ही तो हैं, सानिया मिर्जा ने अपने दमदार खेल के दम पर कई बड़ी कामयाबी हासिल कीं, आज सानिया मिर्जा देश में युवाओं के लिए एक रोल मॉडल हैं, क्योंकि टेनिस जैसे खेल में सानिया मिर्जा ने एक अलग ही मुकाम हासिल किया। सानिया मिर्जा हमेशा अपने खेल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार वो कुछ खास वजह से सुर्खियों में हैं।
प्रेग्नेंट हैं सानिया मिर्जा
दरअसल भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा मां बनने वाली हैं, और ये गुड न्यूज उन्होंने अलग ही अंदाज में दिया। दरअसल ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सानिया मिर्जा ने एक पोस्ट किया है, जिसमें उनके और उनके पति शोएब मलिक के कपड़ों के साथ एक बच्चे के कपड़े की फोटो भी दिखाई गई है, साथ ही मैसेज में बेबी मिर्जा मलिक भी लिखा हुआ है। इस मैसेज से तो यही जाहिर होता है कि सानिया मिर्जा मां बनने वाली हैं।
इंटरव्यू में बच्चे के सरनेम को लेकर किया था खुलासा
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने गोवा फेस्ट 2018 के दौरान लैंगिक पक्षपात पर एक परिचर्चा के दौरान कहा था कि मैं आपको एक राज की बात बताती हूं, कि मैं और मेरे पति ने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा तो उसका सरनेम मिर्जा मलिक होगा, वो भी एक बेटी चाहते हैं।
शोएब मलिक से की है शादी
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थीं, सानिया ने साल 2010 में हैदराबाद में पाक रीति-रिवाजों के तहत शादी की थी।