दिल्ली। भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने जुझारूपन के कारण टेनिस जगत में पहचानी जाती हैं। कई बार ट्रोलर कभी सानिया को उनकी ड्रेस को लेकर तो कभी उनकी शादी को लेकर ट्रोल करते रहे हैं लेकिन सानिया ने इन सबसे बेपरवाह होकर हर बार खुद को शानदार खिलाड़ी साबित किया है.
मां बनने के बाद सानिया मिर्जा ने एक लंबे अंतराल के बाद कोर्ट में उतरने का फैसला लिया। लोगों को सानिया की परफारमेंस पर भले शक रहा हो लेकिन सानिया ने होबार्ट इंटरनेशनल का डबल्स खिताब अपने नाम कर विरोधियों के मुंह पर ताला जड़ दिया। नादिया किचेनोक के साथ मिलकर सानिया ने झांग शुआई और पेंग शुआई की जोड़ी को एक घंटा और 21 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4 6-4 से हराकर होबार्ट इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम कर लिया.
सानिया ने मां बनने के बाद अपने करियर का 42वां डब्ल्यूटीए डबल्स खिताब जीता है। सानिया और नादिया की जोड़ी ने चीनी खिलाड़ियों को गेम में जमने नहीं दिया और पहले राउंड से उन पर हावी रही। कुछ लोग सानिया मिर्जा के मां बनने के बाद उनके टेनिस करिअर के खत्म होने के कयास लगा रहे थे। ऐसे सभी आलोचकों को सानिया ने टूर्नामेंट जीतकर जवाब दे दिया है.