Sports News. भारतीय टेनिस खिलाड़ियों के लिए ऑस्टेलियाई ओपन में गुरुवार का दिन मिलाजुला रहा. अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खेल रही भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत महिला युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. सानिया और उनकी जोड़ीदार कजाखस्तान की अन्ना दानिलिना ने हंगरी की डालमा गाल्फी और अमेरिका की बर्नार्डा पेरा को 6-2, 7-5 से हराया.
सानिया-दानिलिना की जोड़ी ने पहले सेट को मात्र 25 मिनट में अपने नाम कर लिया. इसके बाद उन्होंने दूसरे सेट में 4-1 की बढत बना ली. पेरा और गाल्फी ने लगातार चार गेम जीतकर सानिया-दानिलिना की जोड़ी को चुनौती दी लेकिन पेरा की सर्विस तोड़कर उन्होंने यह मुकाबला जीता. अब उनका सामना एलिसन वान यू और अन्हेलिना कालिनिना से होगा.
पहले ही कर चुकी हैं संन्यास की घोषणा
हैदराबाद की 6 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन 36 वर्षीय सानिया पहले ही ऐलान कर चुकी है कि यह ऑस्ट्रेलियाई ओपन उनका आखिरी ग्रैंडस्लैम होगा और वह डब्ल्यूटीए 1000 दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद खेल को अलविदा कह देंगी. उन्होंने अपने करियर में 3 युगल और इनते ही मिश्रित युगल का ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है.
पुरुषों में रामकुमार, भांबरी-माइनेनी को मिली मात
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में गुरुवार को खेले गए पुरुष युगल में भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा. पुरुष युगल के पहले दौर में रामकुमार रामनाथन और मैक्सिको के मिगुल एंजेल रेयेस वारेला को स्टेफानोस और पेट्रोस सिटसिपास से 6-3, 5-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, वाइल्डकार्ड धारक युकी भांबरी और साकेत माइनेनी ऑस्ट्रेलिया के आंद्रियास मिलेस और जर्मनी के जॉन पीयर्स के हाथों 6-7, 7-6, 3-6 से पराजय झेलकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक