नई दिल्ली। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के स्वच्छ शहरों में मध्यप्रदेश का इंदौर ने एक बार फिर बाजी मार ली है. जबकि छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर शहर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आया है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के आधार पर सरकार ने देश के सबसे स्वच्छ और साफ-सुथरे शहरों के नाम का एलान किया है. बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ और साफ शहरों को पुरस्कृत किया गया.

सबसे स्वच्छ शहरों में एक बार फिर मध्यप्रदेश के इंदौर पहले स्थान और अंबिकापुर दूसरे स्थान पर रहा. कर्नाटक के मैसूर को तीसरा स्थान मिला है. वहीं चौथे नंबर पर मध्यप्रदेश का उज्जैन रहा जबकि राजधानी दिल्ली पांचवें नंबर पर रही. स्वच्छ राजधानी वर्ग में भोपाल पहले स्थान पर रही. इस सर्वे में छत्तीसगढ़ को बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवार्ड से नवाजा गया है. वहीं झारखंड दूसरा और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहा.

छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय मंत्री शिवकुमार डहरिया को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह पुरस्कार प्रदान किया. छत्तीसगढ़ को यह पुरस्कार सबसे तेज और सुव्यवस्थित तरीके से काम करने को लेकर दिया गया है. छत्तीसगढ़ को बेस्ट परफार्मेंस अवार्ड मिलने पर शहरी आवास मंत्री हरदीप पुरी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बधाई दी है. छत्तीसगढ़ में एक लाख से दस लाख की आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर पहले स्थान पर, भिलाई दूसरे और बिलासपुर को तीसरा स्थान मिला है जबकि देश भर में भिलाई को 11 वां स्थान मिला है.

 

शहरों को सात वर्गों में मिला पुरस्कार

  1. सबसे स्वच्छ शहर-  इंदौर
  2. सबसे स्वच्छ राजधानी- भोपाल
  3. सबसे स्वच्छ बड़ा शहर- अहमदाबाद (10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में)
  4. सबसे स्वच्छ मध्यम आबादी वाला शहर- उज्जैन (आबादी 3 लाख से 10 लाख)
  5. सबसे स्वच्छ छोटा शहर- एनडीएमसी दिल्ली (3 लाख से कम आबादी)
  6. सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट- दिल्ली कैंट,
  7. सबसे स्वच्छ गंगा टाउन में गौचर, उत्तराखंड को चुना गया है.