विकास कुमार/सहरसा: जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के कचनपुर कचरा में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने घरेलू विवाद में फांसी पर लटक कर आत्महत्या करने की बात कहीं है, जबकि मृतक के भाई ने ससुरालवालों पर पीट पीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस शव को कब्जे मे लेकर कार्रवाई में जुटी है. 

सफाई कर्मी था युवक

मृतक की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हसन चक माखड़ चौक वार्ड 04 निवासी उपेंद्र मल्लिक के 25 वर्षीय पुत्र अमित मल्लिक के रूप में हुई है. मृतक सौर बाजार नगर पंचायत में सफाई कर्मी के रूप में कार्य किया करता था. मृतक की शादी 2 वर्ष पहले हुई थी और वह ससुराल में घर जमाई के रूप में रहता था. मृतक की पत्नी कल्पना के अनुसार शुक्रवार को घर लौटा और घरेलू विवाद में उसने फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर लिया. 

हत्या करने का आरोप 

जबकि मृतक के बड़े भाई अमर मल्लिक ने बताया कि मेरा भाई ससुराल में रहता था और शुक्रवार को गांव आया, जहां परिवारवालों से मुलाकात कर दोपहर 3 बजे वापस चला गया. देर शाम उसके ससुराल से फोन कर जानकारी दी गई कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है, लेकिन जब ससुराल पहुंचे, तो मेरा भाई का शव नीचे में पड़ा था और मेरे भाई के पैर हाथ के अलावे पीठ में मारपीट के जख्म मौजूद है और गले में फांसी लगा कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: तेज रफ्तार बोलेरो ने प्राइवेट चालक को कुचला, घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत