चंडीगढ़. पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था। गाँवों और शहरों में पानी भर जाने से आम लोगों के जीवन पर गहरा असर पड़ा। ऐसे कठिन समय में पंजाब सरकार ने तत्काल कदम उठाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किए। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार ने यह दिखा दिया कि असली सेवा वही है, जो संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़ी हो।
बाढ़ के बाद सबसे बड़ी चुनौती थी बीमारियों के फैलाव को रोकना। इस समस्या को गंभीरता से समझते हुए सरकार ने बड़े स्तर पर सफाई, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग अभियान चलाए। नंगल शहर में इस पहल की शुरुआत हुई, जहाँ खुद कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मैदान में उतरकर सैनिटाइज़र का छिड़काव करवाया। मंत्री जी का यह सक्रिय कदम लोगों के लिए न सिर्फ राहत का कारण बना, बल्कि यह संदेश भी दिया कि पंजाब सरकार जनता के बीच जाकर काम करती है, केवल आदेश देकर दूर से नहीं देखती।
हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर प्रभावित परिवार तक पहुँचना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जहाँ-जहाँ बीमारी फैलने का खतरा है, वहाँ तुरंत कार्रवाई होगी। यह बयान केवल औपचारिकता नहीं थी, बल्कि इसे जमीनी स्तर पर लागू भी किया गया। गली-मोहल्लों और गाँवों में सफाई व छिड़काव से लोगों को वास्तविक राहत मिली है। सरकार का यह प्रयास दिखाता है कि वह हर नागरिक की सुरक्षा और सेहत को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।
पंजाब सरकार ने इस मुहिम को केवल इंसानों तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि पशुओं के लिए भी विशेष टीकाकरण अभियान चलाया। ग्रामीण इलाकों में किसान और पशुपालक इससे काफी राहत महसूस कर रहे हैं। बाढ़ के कारण पशुधन पर बड़ा संकट मंडरा रहा था, लेकिन सरकार के इस कदम से किसानों का आत्मविश्वास और मजबूत हुआ है। यह स्पष्ट संकेत है कि सरकार केवल तत्कालीन संकट से निपटने तक सीमित नहीं, बल्कि भविष्य के लिए भी स्थायी समाधान की दिशा में काम कर रही है।

यह बात अपने आप में बेहद खास है कि सरकार के मंत्री और विधायक स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। हरजोत सिंह बैंस के नेतृत्व में नंगल की गलियों में हुए सैनिटाइज़र छिड़काव ने यह साबित कर दिया कि यह सरकार केवल कागजों में नहीं, बल्कि मैदान में भी उतरी हुई है। लोगों ने पहली बार महसूस किया कि सरकार उनके दरवाज़े तक खुद पहुँच रही है। इससे जनता का विश्वास और गहरा हुआ है और लोग खुलकर कह रहे हैं कि यह सरकार सचमुच उनकी है।
आज पंजाब के गाँवों और कस्बों में सिर्फ दवाइयाँ और सफाई नहीं पहुँच रही, बल्कि यह संदेश पहुँच रहा है कि सरकार अपने लोगों को परिवार की तरह देखती है। हरजोत सिंह बैंस और पंजाब सरकार की यह सक्रियता जनता के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है। जब सरकार का हर मंत्री, विधायक और कर्मचारी मैदान में हो, और सेवा का जज़्बा साफ दिखाई दे, तब बदलाव केवल सपना नहीं रह जाता, बल्कि हकीकत बन जाता है। यही वजह है कि पंजाब की जनता आज गर्व से कह रही है—यह सिर्फ सरकार नहीं, हमारी सेवा है, और आम आदमी पार्टी की सरकार सच्चे अर्थों में हमारी अपनी सरकार है।
- कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ फिर अपहरण की कोशिश: ऑटो सवार बदमाशों ने की अश्लील हरकत, चीख-पुकार मचाने पर भागे आरोपी
- Bihar Elections 2025: प्रशांत किशोर को लगा बड़ा झटका, मतदान से एक दिन पहले बीजेपी में शामिल हुआ जन सुराज का प्रत्याशी, बदल गया पूरा समीकरण
- दिल्ली सरकार की बड़ी पहल, 735 करोड़ से 68 विधान सभा क्षेत्रों का होगा विकास, जल बोर्ड सुधारेगा पानी और सीवर सिस्टम
- Bastar News Update : बस्तर ओलंपिक में जा रहे बच्चों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, आत्मसमर्पित माओवादी बन रहे होटल प्रोफेशनल, टोना-टोटका के शक में हत्या करने वाले 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, सुदूर गांव के ग्रामीण पहली बार कलेक्टर से मिले
- Virat Kohli Records: अद्भुत रिकॉर्ड…विराट कोहली ने इन 5 रिकॉर्ड के साथ बनाई विरासत, तोड़ने में छूट जाएंगे अच्छे-अच्छों के पसीने!

