चंडीगढ़. पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था। गाँवों और शहरों में पानी भर जाने से आम लोगों के जीवन पर गहरा असर पड़ा। ऐसे कठिन समय में पंजाब सरकार ने तत्काल कदम उठाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किए। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार ने यह दिखा दिया कि असली सेवा वही है, जो संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़ी हो।
बाढ़ के बाद सबसे बड़ी चुनौती थी बीमारियों के फैलाव को रोकना। इस समस्या को गंभीरता से समझते हुए सरकार ने बड़े स्तर पर सफाई, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग अभियान चलाए। नंगल शहर में इस पहल की शुरुआत हुई, जहाँ खुद कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मैदान में उतरकर सैनिटाइज़र का छिड़काव करवाया। मंत्री जी का यह सक्रिय कदम लोगों के लिए न सिर्फ राहत का कारण बना, बल्कि यह संदेश भी दिया कि पंजाब सरकार जनता के बीच जाकर काम करती है, केवल आदेश देकर दूर से नहीं देखती।
हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर प्रभावित परिवार तक पहुँचना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जहाँ-जहाँ बीमारी फैलने का खतरा है, वहाँ तुरंत कार्रवाई होगी। यह बयान केवल औपचारिकता नहीं थी, बल्कि इसे जमीनी स्तर पर लागू भी किया गया। गली-मोहल्लों और गाँवों में सफाई व छिड़काव से लोगों को वास्तविक राहत मिली है। सरकार का यह प्रयास दिखाता है कि वह हर नागरिक की सुरक्षा और सेहत को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।
पंजाब सरकार ने इस मुहिम को केवल इंसानों तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि पशुओं के लिए भी विशेष टीकाकरण अभियान चलाया। ग्रामीण इलाकों में किसान और पशुपालक इससे काफी राहत महसूस कर रहे हैं। बाढ़ के कारण पशुधन पर बड़ा संकट मंडरा रहा था, लेकिन सरकार के इस कदम से किसानों का आत्मविश्वास और मजबूत हुआ है। यह स्पष्ट संकेत है कि सरकार केवल तत्कालीन संकट से निपटने तक सीमित नहीं, बल्कि भविष्य के लिए भी स्थायी समाधान की दिशा में काम कर रही है।

यह बात अपने आप में बेहद खास है कि सरकार के मंत्री और विधायक स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। हरजोत सिंह बैंस के नेतृत्व में नंगल की गलियों में हुए सैनिटाइज़र छिड़काव ने यह साबित कर दिया कि यह सरकार केवल कागजों में नहीं, बल्कि मैदान में भी उतरी हुई है। लोगों ने पहली बार महसूस किया कि सरकार उनके दरवाज़े तक खुद पहुँच रही है। इससे जनता का विश्वास और गहरा हुआ है और लोग खुलकर कह रहे हैं कि यह सरकार सचमुच उनकी है।
आज पंजाब के गाँवों और कस्बों में सिर्फ दवाइयाँ और सफाई नहीं पहुँच रही, बल्कि यह संदेश पहुँच रहा है कि सरकार अपने लोगों को परिवार की तरह देखती है। हरजोत सिंह बैंस और पंजाब सरकार की यह सक्रियता जनता के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है। जब सरकार का हर मंत्री, विधायक और कर्मचारी मैदान में हो, और सेवा का जज़्बा साफ दिखाई दे, तब बदलाव केवल सपना नहीं रह जाता, बल्कि हकीकत बन जाता है। यही वजह है कि पंजाब की जनता आज गर्व से कह रही है—यह सिर्फ सरकार नहीं, हमारी सेवा है, और आम आदमी पार्टी की सरकार सच्चे अर्थों में हमारी अपनी सरकार है।
- नितिन नबीन ने BJP अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन, यूपी से CM योगी समेत 20 नेता बने प्रस्तावक
- सुप्रीम कोर्ट से मंत्री विजय शाह को बड़ा झटका: सोफिया कुरैशी विवादित टिप्पणी पर कहा- ‘बहुत देर हो गई’, राज्य सरकार को दिए ये निर्देश
- भाजपा नेतृत्व में ऐतिहासिक बदलाव, बिहार के नितिन नवीन राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में आगे, जानें उनसे जुड़ी खास बातें
- रायपुर में भारत–न्यूज़ीलैंड टी20 मुकाबले की तैयारियां अंतिम चरण में, स्टेडियम में सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतज़ाम, पहली पारी के बाद स्टेडियम में नहीं मिलेगी एंट्री
- CG News : हनुमान मंदिर में दूसरी बार चोरी, चांदी के दो मुकुट समेत अन्य सामग्री ले गए चोर


