रायपुर- कोरोना महामारी के संक्रमण के इस दौर में मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग में बेतहाशा वृद्धि हुई है,जिससे इनकी मांग काफी तेजी से बढ़ी है. बाजार में सेनेटाइजर की बढ़ती कीमत और इसकी मारामारी को देखते हुए नेहरू युवा केन्द्र ने देसी औषधियों के माध्यम से सेनेटाइजर तैयार करने का तरीका इजाद किया है. नेहरू युवा केंद्र रायपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के मेंटर युवा मंडल, पंडित सुन्दर लाल शर्मा एजुकेशनल अकादमी ने पारागाँव, लखना, मोहंदी इत्यादि ग्रामों मे युवतियों को सेनेटाइजर बनाने का प्रशिक्षण 50 से अधिक युवतियों को दिया।
जिला युवा समन्वयक. नेहरू युवा केंद्र, रायपुर अर्पित तिवारी ने इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से लोगो तक सैनिटाइज़र जैसी आवश्यक वास्तु पहुँच सके, साथ ही स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में भी जागरूक हो सके। उन्होंने आगे बताया कि इस भयावह समय में सेनिटाइजर जैसी आवश्यक वस्तु आम जनता तक उपलब्ध नहीं हो पा रही है, ऐसी स्थिति में लोगो में संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता है। इस प्रशिक्षण से न केवल आम जनता तक सेनिटाइजर पहुंचेगा बल्कि रोज़गार के नए अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि अभी 4 जिलों रायपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार एवं धमतरी में करीब 20 लीटर सेनिटाइजर 1000 से अधिक लोगो में वितरित किया गया है।
यह प्रशिक्षण नेहरू युवा केंद्र के राज्य प्रशिक्षक, डॉ आशीष चंद्र शर्मा जी के द्वारा दिया गया। डॉ शर्मा ने बताया कि इस सेनिटाइजर को प्राकृतिक रूप से उपलब्ध औषधियों से तैयार किया गया है जैसे नीम के पत्ती, जो कि एक कीटाणु नाशक, तुलसी की पत्ती – जो भरपूर औषध के गुण से युक्त है, मंजरी, गेंदे का फूल और कोमल पत्ती, नारियल तेल, गुलाब जल, फिटकरी, कपूर, इत्यादि का उपयोग करते हुऐ सरल तरीके से बनाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि नारियल तेल मंजरी के एंटीसेप्टिक (रोगाणुरोधक) का काम करता है जो कि हाथ की सतह पर एक परत का निर्माण कर लेती है जिससे जीवाणु त्वचा को स्पर्श नहीं होता है। यह सेनिटाइजर आम सेनिटाइजर के मुक़ाबले 3 – 4 गुना शक्तिशाली है।
पंडित सुन्दर लाल शर्मा एजुकेशनल अकादमी से आरती मिश्रा ने कोविद-19 के दौरान इस सेनिटाइजर को 20 सेकंड तक रख कर अपने हांथो को स्वच्छ रखने की अपील की। इसके अतिरिक्त धनेश्वरी डण्डे त्रिवेणी महिला स्वसहायता समूह के द्वारा इस प्रशिक्षण को सफल बनाने मे विशेष योगदान रहा. जय कृष्णा स्व सहयता समूह के दुर्गा तिवारी, संतोषी दीवान, भानू देवांगन, आस्था महिला स्व सहायता समूह के दुलेश्वरी देवांगन, भारती देवांगन ने प्रशिक्षण लिया और बहुत लाभ दायक बताया। मेला राम डण्डे ने नेहरू युवा केंद्र और युवा मंडल के साथियो का आभार व्यक्त किया और अपने साथी ग्रामीणवासियों से ये अपील की वह अपने घर पर रह कर सुरक्षा मे रहें और बाहर आकर किसी के लिया परेशानी का कारण ना बने।
Attachments