Giriraj Singh On Sanjauli Mosque Row: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में शिमला (Shimla) की संजौली मस्जिद विवाद पर बड़ा बयान दिया है। BJP मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि संजौली मस्जिद एक अवैध मस्जिद (Illegal mosque) है। उसे तुरंत ढहा देना चाहिए। इससे राज्य और देश का माहौल खराब हो रहा है। मैं कहता हूं कि देश में जितनी भी अवैध मस्जिदें और मदरसे हैं, उन्हें भी ढहा देना चाहिए।

VIDEO: कर्नाटक के मांड्या में गणेश विसर्जन जुलूस पर पथराव, दरगाह के सामने जैसे ही पहुंची झांकी मुस्लिम लोगों ने किया पथराव, हिंदुओं की दुकानों को चुन-चुनकर किया आग के हवाले, पिछले साल भी यहीं हुआ था दंगा- Communal violence in Mandya

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फिलहाल देश में बहुत गहरी साजिश चल रही है। जहां-जहां हिंदू आबादी हैं, वहां मुस्लिमों को बसाने की साजिश चल रही है। देवभूमि में रोहिंग्या को बसाने की साजिश रची जा रही है।यह एक सोची-समझी साजिश के तहत किया जा रहा है। ये लोग देश का माहौल खराब कर रहे हैं।

बांग्लादेश का तुगलकी फरमान, अजान के वक्त हिंदू नहीं कर सकेंगे पूजा, कोई पकड़ा गया तो मिलेगी कठोर सजा- Hindus in Bangladesh

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि मैं संजौली के हिंदुओं को धन्यवाद देता हूं कि वे इसका विरोध कर रहे हैं। दरअसल, मस्जिद के कथित अवैध निर्माण के खिलाफ हिंदू संगठनों ने (11 सितंबर) बुधवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।

Bangladesh: मुहम्मद यूनुस ने फिर दिखाई भारत को आंख, SAARC को लेकर भी कह दी बड़ी बात- Muhammad Yunus

बता दें कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला के संजौली में अवैध रूप से मस्जिद निर्माण (Sanjauli Illegal mosque construction case) को लेकर हिंदू संगठनों ने विगत बुधवार (11 सितंबर) को बड़ा प्रदर्शन किया था। अवैध मस्जिद का हिंदू संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है। इसके बाद सभी ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ किया। इसके बाद हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया था और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था। प्रदर्शन में काफी संख्या में हिंदू महिलाएं भी शामिल हुईं थीं।

हरियाणा चुनाव: देर रात BJP ने तीसरी तो Congress ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट- Haryana Assembly Elections

इमारत अवैध हुई तो तोड़ेंगेःविक्रमादित्य सिंह

इस बीच, हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मैंने विधानसभा के पटल पर भी कहा कि अगर वह इमारत अवैध पाई जाती है तो उसको ढहाया जाएगा। हम हिमाचल में शांति चाहते हैं क्योंकि हिमाचल शांत राज्य है। हिमाचल में मंदिरों के निर्माण के लिए हमने करोड़ों रुपए दिए हैं। मैं एक गर्वित सनातनी हूं। मैं खुद प्रभु राम के मंदिर के दर्शन करने गया था।

महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट में मिला 151 ग्राम वीर्य: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर डॉक्टर बोले- यह एक शख्स का होना असंभव, बड़ा सवाल- तो क्या कोलकाता रेप केस गैंगरेप है? – Kolkata Doctor Rape-Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H