Sanjay Dutt Tamil Movie:संजय दत्त एक ऐसा नाम जिसने बॉलीवुड को नई पहचान दी है संजू बाबा ने बॉलीवुड में कई ऐसी सुपरहिट फिल्में दी हैं जिसे क एनपीपी क्यू बीआरभी नहीं भुलाया जा सकता लेकिन अब बॉलीवुड के साथ-साथ तेलुगु और तमिल फिल्म में भी अपनी एक्टिंग से लोगों को कायल करने वाले हैं. कन्नड़ इंडस्ट्री की फिल्म के बाद अब संजय दत्त तमिल मूवीज में आने वाले है. संजय फिल्म ‘थलापति 67’ से अपना तमिल फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं.
संजू बाबा ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी है. बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ केजीएफ2 में भी संजय दत्त ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके है. अभी हाल ही में संजय दत्त ने केडी-द डेविल के हिंदी टीजर रिलीज को दौरान कहा कि बॉलीवुड को अपनी जड़ कभी नहीं भूलनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि साउथ में बहुत पैशन और एनर्जी के साथ फिल्में बनाई जा रही हैं. मैं और भी साउथ की फिल्मों में काम करना चाहता हूं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि संजय दत्त केडी – द डेविल फिल्म में काम कर रहे है. इस खबर के सामने आने के बाद ऐसा संजय के फैंस काफी खुश है. आने वाले समय में संजय दत्त को कई साउथ की फिल्मों में देखा जा सकता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- खंभे को स्कैन करें और पाएं समस्या से निजात : महाकुंभ मेले में की गई ये शानदार व्यवस्था, कुछ भी परेशानी होने पर सिर्फ करना है ये काम
- किसान की निर्मम हत्या: शराब पीकर दबंग बाप-बेटे ने लाठी-डंडों से पीटा, फिर गले में पैर रख सुला दी मौत की नींद
- 16 जनवरी को शहडोल में 7वीं इन्वेस्टर समिट: CM डॉ मोहन बोले- तीन लाख 75 हजार करोड़ के मिले हैं निवेश के प्रस्ताव, VC के जरिए उद्योगपतियों से किया संवाद
- Breaking News : कांग्रेस ने की जिलाध्यक्षों की घोषणा, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट …
- मोहन भागवत बोले-‘राम मंदिर से जाता है भारत की रोजी रोटी का रास्ता’, चंपत राय को किया सम्मानित