Dhirendra Krishna Shastri Padayatra: 21 नवंबर से शुरू हुई बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा का आज पांचवा दिन है। सनातन हिंदू एकता यात्रा आज झांसी पहुंची, जिसमें बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त उर्फ ‘संजू बाबा’भी शामिल हुए। इस दौरान उनका अलग अंदाज देखने को मिला। संजय दत्त ने यात्रा के दौरान जमीन पर बैठकर चाय की चुस्की ली। साथ ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री की इस अनोखी पहल की सराहना की।दत्त ने कहा कि अगर गुरुजी मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो चला जाऊंगा। 

संजय दत्त ने उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मेरे छोटे भाई, इनको मैं गुरुजी कहता हूं। ये जो काम कर रहे हैं, बड़ा काम है। अगर इन्होंने मुझे कह दिया कि संजू बाबा तुम मेरे साथ ऊपर भी चले चलो तो मैं चला जाऊंगा। गुरुजी मैं हमेशा आपके साथ हूं और हमेशा आपके साथ रहूंगा। आप आज्ञा कीजिये, मैं रहूंगा आपके साथ।’

बता दें कि सोमवार को यात्रा ने झांसी प्रवेश किया। इस दौरान एक्टर के साथ WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली (दिलीप सिंह राणा) और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए। ग्रेट खली ने हिंदू राष्ट्र का समर्थन देते हुए यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने बागेश्वर बाबा की तारीफ करते हुए हिंदुओं को समय से पहले जागकर एकजुट होने की बात कही। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m