मुंबई. 6 जून 1929 को एक ऐसे व्यक्ति ने जन्म लिया था, जिसने हिंदी सिनेमा जगत में राज किया था. फिल्मों से लेकर राजनीति तक इस शख्स का नाम हमेशा रोशन रहा और Sanjay Dutt के रूप में आज भी चमक रहा है. जी हां हम बात करें हैं बॉलीवुड के सबसे बड़े दिग्गज दिवंगत अभिनेता Sunil Dutt के बारे में एक्टर संजय दत्त के पिताजी सुनील दत्त की जीवन की कहानी बड़े संघर्ष और उतार चढ़ावों से भरी रही, लेकिन अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने हर क्षेत्र में सफलता के झंडे गाढ़े थे. एक्टर संजय दत्त ने सोमवार को अपने पिता Sunil Dutt के जन्मदिन के मौके पर उन्हें याद किया है.

एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ मूवी की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने पिता को गले लगाया हुआ है. संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा आपके विश्वास और प्यार ने मुझे वह बनाने में मदद की जो मैं आज हूं. आप मेरे हीरो थे, हैं और हमेशा रहेंगे. जन्मदिन मुबारक हो, पापा.

इसे भी पढ़ें – UPSC Toppers: रिज्लट जारी होते ही खुद को मान लिया टॉपर, लेकिन सच्चाई सामने आने पर हुईं निराशा …

बता दें कि ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ का यह सीन उनके करियर का पहला ऐसा मौका था, जिसमें उन्होंने अपने पिता के साथ स्क्रीन शेयर किया था. ऐसे में अपने पिता के जन्मदिन पर श्रद्धांजलि देने के लिए उन्होंने इस तस्वीर को शेयर किया है. ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में संजय दत्त के खलनायक अवतार अधीरा को जनता ने खूब प्यार दिया. उनके फैंस उन्हें फिर से पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. संजय दत्त जल्द ही ‘शमशेरा’ और ‘घुड़चड़ी’ जैसी दमदार फिल्में लेकर आने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें – सरकारी नौकरीः FCI में कई पदों पर निकली भर्ती, जानिए जरुरी डिटेल्स…

फिल्म संजू में हम सबने देखा है कि एक्टर संजय दत्त के करियर को संभालने के लिए सबसे बड़ी भूमिका उनके पिता सुनील दत्त ने अदा की थी. इस आधार पर संजय दत्त के करियर की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म Munna Bhai M.B.B.S में मुरली प्रसाद के पिता के किरदार में Sunil Dutt ने सबका दिल जीता. साल 2003 में यही वो आखिरी फिल्म थी, जिसमें अपनी अदाकारी के जरिए Sunil Dutt सबके दिलों में घर कर गए. इसके 2 साल बाद 25 मई 2005 को हार्ट अटैक की वजह से सुनील दत्त का निधन हो गया. जिसके तहत एक मंजा हुआ कलाकार और योग्य राजनेता दुनिया को अलविदा कह गया.